blogger | Posted on | Health-beauty
Occupation | Posted on
मै जांघो पर फंगल संक्रमण के निशान से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे :-
1. जांघों पर यदि खुजली होती है तो पानी में नमक डालकर उबाल ले और उसी पानी से 1-2दिन लगातार नमक वाले पानी से नहाने से जांघो मे जो भी फंगल संक्रमण खत्म हो जाएंगे।
2. प्याज को पीसकर उसका पेस्ट जांघों पर लाने से जो भी फंगल संक्रमण होते हैं वह नष्ट हो जाते है।
3. इसके अलावा रोजाना नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें और जांघो पर पत्तियों को रगड़े और नीम के पानी से 1-5दिन तक लगातार नहाये जो भी फंगल होंगे खत्म हो जायेगे।
4. जांघो के फंगल से छुटकारा पाने के लिए पानी मे 1-2चम्मच नमक डालकर पानी गर्म करे और कुछ दिनों तक नमक वाले पानी से नहाये जिससे जांघो मे फंगल संक्रमण होंगे वह जड़ से खत्म हो जायेगे।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों जांघों के बीच खुजली फंगल संक्रमण की ओर इशारा करती है कवक के कारण जांघों के बीच फंगल संक्रमण का खतरा होता है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इस जांघों पर फंगल संक्रमण के निशान से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। एलोवेरा कई परेशानियों से छुटकारा दिलाता है क्योंकि एलोवेरा ममें बैक्टीरियल और एंटीफंगल इन्फेक्शन को दूर करने का गुण पाया जाता है। एलोवेरा को प्रभावित स्थान पर लगाने से आपको बहुत आराम मिलेगा। और कुछ ही दिन में आपको खुजली से छुटकारा भी मिलेगा।
0 Comment
| Posted on
क्या आपके भी जांघो पर फंगल इंफेक्शन का संक्रमण फैल रहा है इससे छुटकारा पाना चाहती है तो इसके लिए मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बताना चाहती हूं।
जांघों के बीच फंगल इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप हल्दी को प्रयोग में ला सकते हैं इसके लिए आपको हल्दी का प्रयोग चाय के रूप में या फिर खाने इस्तेमाल करके जांघों पर होने वाले फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पा सकते हैं इसके अलावा पानी या फिर नारियल के तेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर लेना है और फिर इस पेस्ट को आप फंगल वाली जगह पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से जांघों पर होने वाला फंगल इनफेक्शन कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
जांघों का फंगल इन्फेक्शन दूर करने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो इन्फेक्शन को दूर करने में सहायक होता है।
स्किन या जांघो से इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप रोजाना नीम की पत्तियों को पीसकर वहां लगा सकते हैं जिससे कुछ ही दिनों में यह दूर हो जाएगा।
जांघों की खुजली या इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप लिए सेब के सिरके का भी इस्तेमाल कर सकतेेे हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच सिरके को पानी में मिलाकर दिन में दो से तीन बार लगाएं और इसे बाद में धोलें।
0 Comment