Anonymous
| Posted on | others
Occupation | Posted on
विषकन्या कौन है आइये जानते है लोक कथा और वैदिक ग्रंथों में प्राचीन काल से विषकन्या का प्रयोग राजा लोग अपने शत्रु को खत्म करने के लिए प्रयोग करते थे I प्राचीन काल में राजा लोग़ किसी रूपवती कन्या को बचपन से थोड़ी अल्प मात्रा में विश देते थे I और विषैले वृक्ष और विषैले प्राणियों के बीच विष कन्या को छोड़ दिया जाता था ताकि वह अभ्यास कर सकें I
विष कन्या के होने का इतिहास _
विष कन्या एक लड़की होती है I प्राचीन काल में प्राचीन ग्रंथों में भी विष कन्या का उल्लंघन मिलता है I 12 शताब्दी मे रचित 'कथासरितसागर ' के अंदर विष कन्या का उल्लंघन मिलता है I नंद वंश के राजा मलक्यूत को मरने के लिये चाणक्य ने विष कन्या का प्रयोग किया था I चंद्रगुप्त मौर्य ने राज्याभिषेक के लिए एक आयोजन प्रस्तुत किया था, जिसमें नाचने के लिए कुछ डांसर को बुलाया था, उनमें से छिपकर एक विषकन्या भी आ गई थी, बहुत ही खूबसूरत कन्या थी I विश्व कन्या का डांस देखकर मलक्यूत्त बहुत लोभप्रिय होगये उससे I चाणक्य ने कहा यह कन्या आपको अकेले मे डांस दिखाएगी, फिर मलक्यूत उस कन्या के साथ अंदर गये और वह उनको अपने जहर से डास दिया और उनकी मौत होगई I विषकन्या शत्रु को मारने के लिए खाने में अपनी लार ज़हर के साथ मिला देती थी, जिससे शत्रु की मौत हो जाती थी I विष कन्या अपने शत्रुयों खत्म करने के लिये कई रूप धारण करलेती थी और उस पर कोई सक नहीं करता था I
(Source :- Google)
0 Comment