Army constable | Posted on | Education
Blogger | Posted on
इलेक्ट्रॉन एक मुलभुत कण है। यह परमाणु के नाभिक के चारो ओर चक्कर लगाता है। इसका द्रव्यमान सबसे छोटे परमाणु हाइड्रोजन से भी हजार गुना कम होता है।
इलेक्ट्रॉन के आवेश को ऋनात्मक माना जाता है और इसका मान -1 और परमाणु इकाई e निर्धारित की गई है। इलेक्ट्रॉन का आवेश -1.6E - 19 कुलाम्ब है। और इसका द्रव्यमान 9.11E -31किग्रा होता है। जो प्रोटॉन के द्रव्यमान का लगभग 1836 वां भाग होता है।
0 Comment