Entertainment / Lifestyle

भारत का सबसे बेस्ट डेटिंग एप कोन सा है?

image

| Updated on June 29, 2023 | entertainment

भारत का सबसे बेस्ट डेटिंग एप कोन सा है?

6 Answers
1,659 views
R

@ravishsingh3868 | Posted on July 30, 2021

ऑनलाइन डेटिंग बकवास है। यह एक अवांछित है। मुझे पता है कि यह महिमामंडित है। लेकिन यह इस तथ्य को नहीं बदलता है कि यह बकवास है।

यदि आप वास्तविक दुनिया में अपने काम पर या अपने पड़ोस में उसी गली में जहां आप रहते हैं या रेस्तरां में कोई व्यक्ति महीने में एक बार नहीं मिलता है या कोई बड़ी खुदरा दुकान में काम करता है जिसे आप खरीदने के लिए साप्ताहिक दो बार देखते हैं किराने का सामान या किसी को आप अपने दोस्त के दोस्त के माध्यम से जानते हैं, आदि, तो आप कभी भी "वास्तविक" रिश्ते के लिए ऑनलाइन जुर्माना नहीं लगा सकते। अगर आप सिर्फ शारीरिक संबंध चाहते हैं, तो हाँ हो सकता है। कोई भी डेटिंग ऐप काम करेगा।

हालांकि शुभकामनाएं। अपना ध्यान रखना।

Letsdiskuss

और पढ़े- डेटिंग एप क्या है और इंडिया मैं कैसे ये यंग जेनेरेशन को बर्बाद कर रहे है?

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 19, 2023

हमारे भारत देश के युवाओं को डेटिंग एप्स काफी आकर्षित कर रहा है करोना काल मे भारत के युवा घर पर रहकर अधिक से अधिक डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा दिल खोलकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि भारत के बेस्ट डेटिंग ऐप कौन-कौन से हैं।

सबसे पहले नंबर पर आता है टिंडर डेटिंग एप

दूसरे नंबर पर आता है दिल मिल डेटिंग एप

तीसरे नंबर पर आता है match.com

चौथे नंबर पर आता है फ्लिप डेटिंग एप।

इस प्रकार ऐसे बहुत से डेटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल भारत के युवा पीढ़ी अधिक कर रहे हैं।

Article image

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 31, 2023

Tinder (टिंडर)-

भारत का सबसे बेस्ट डेटिंग एप्प टिन्डर एप्प्स है। इस डेटिंग एप्प्स की सर्विस वर्ष 2012 से हुयी थी। इस डेटिंग एप्प्स मे 13 भाषायें उपलब्ध है। इस डेटिंग ऐप मे साइनअप करने के लिए आप फेसबुक यूजर आईडी या फिर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल बनाकर प्रोफाइल मे अच्छी सी फोटो लगाकर आप किसी भी लडके से चैटिंग करके उससे दोस्ती करके उसके साथ डेट पर जा सकती है।
Article image

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on June 26, 2023

हैप्पन -

भारत का सबसे बेस्ट डेटिंग एप्प हैप्पन है,यदि आप एक पार्टनर ढूंढ़ रहे है तो आप हैप्पन डेटिंग एप्प के जरिये आप अपने हॉबी, विचार,पसंद के अनुसार पार्टनर आसानी से ढूढ़ सकते है,हैप्पन डेटिंग एप्प का इस्तेमाल लाखो लोग करते है।हैप्पन डेटिंग एप्प के माध्यम से लडके -लड़कियां चैटिंग करके एक -दूसरे क़ो अच्छे से जान पहचान कर डेट करते है और फिर अच्छा रिलेशन होने के बाद शादी भी कर लेते है।




Article image

1 Comments
V

@vishalgupta5844 | Posted on June 27, 2023

भारत मैं आज सबसे तेजी से डेटिंग ऐप्स का प्रयोग किया जा रहा है क्युकी लोग अपने अपकेलापन को दूर करने के लिए इस डेटिंग ऐप्स का यूज़ करके लड़कियों को फ्रेंड बनाने का काम करते है जिस से वह भारत मैं ये आम हो गया है लेकिन भारत मैं ये सबसे खतरनाक हो गया है क्युकी डेटिंग ऐप्स के माध्यम से आज बहुत लोग गलत काम के जाल मैं फस रहे है क्युकी डेटिंग ऐप्स के माध्यम से स्केमर गलत वीडियो बना कर पैसे मांगते है और पैसे नही देने पर वो वीडियो युटुब पर डालने की धमकियां देते है जिस से डेटिंग ऐप्स का भारत मैं गलत प्रयोग हो रहा है Article image

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on June 28, 2023

दोस्तों आज के समय में भारत का सबसे बेस्ट डेटिंग एप कौन सा है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे डेटिंग के बहुत से जाने-माने ऐप है जिसका उपयोग ज्यादातर युवा अपने दिल की बात को कहने के लिए करते हैं तो भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले बेस्ट डेटिंग एप टिंडर एप है और हैप्पन,बंबल भी जाने-माने बेस्ट डेटिंग एप हैं इन एप्स का उपयोग आज लगभग पूरी दुनिया में हो रहा है।

Article image

1 Comments