| Posted on
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता कौन सा है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता मां-बाप और भाई-बहन का होता है क्योंकि जन्म से लेकर मृत्यु तक यह रिश्ता कभी नहीं टूटता है और हमेशा जुड़ा रहता है लेकिन इसके अलावा दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है भगवान के साथ क्योंकि मां बाप के साथ तो रिश्ता जन्म से मृत्यु तक का होता है लेकिन भगवान का रिश्ता हृदय से होता है जो मृत्यु के बाद भी जुड़ा रहता है और यह रिश्ता कभी नहीं टूटता है इसलिए मेरा मानना है कि दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता है भगवान और मनुष्य का।
0 Comment
Occupation | Posted on
इस संसार मे सबसे पवित्र रिश्ता माता -पिता का होता है क्योंकि माता -पिता आपने संतान से निस्वार्थ भावना से प्रेम करते है, माँ आपने संतान से कुछ नहीं चाहती है वह हमेशा आपने संतान का भला चाहती है। माँ को आपने संतान से कुछ मिले ना मिले लेकिन बदले मे संतान का प्रेम चाहती है भले ही माँ को संतान बुढ़ापे मे दो वक़्त की रोटी ना दे लेकिन वह आपने संतान की हर ख़ुशी के लिए अपना सब कुछ त्याग करने के लिए तैयार रहती है।
0 Comment
Student | Posted on
0 Comment