student | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में बने रहने के लिए अभी से कमर कस रही है। फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए अब "टी-20" फार्मूला तैयार किया है। इसमें "चाय पर चर्चा", "नमो ऐप" और सांसदों-विधायकों और कार्यकर्ताओं के ज़रिये जनता तक बात पहुंचाई जाएगी। यह फार्मूला क्रिकेट के टी-20 से बिलकुल अलग है। बीजेपी के एक सीनियर नेता ने बताया की हर कार्यकर्ता अपने इलाके के कम से कम 20 घरों में जाकर "चाय पर चर्चा" करेगा। जिसमे वह मोदी सरकार की उपलब्धि को बताएगा। बीजेपी ने इसके लिए अपने सांसदों, विधायकों व् बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से पहले से ही चर्चा कर ली है। क्यूंकि ऐसा करने से जनता और नेताओं को सीधा संवाद कर ने मिलेगा।
सौजन्य: एनडीटीवी
इन सबके अलावा "घर घर दस्तक" कैंपेन को भी चलाया जायेगा। इसमें हर बूथ के लिए एक टीम बनायीं जाएगी जिसमे 12 -15 लोग होंगे। 2019 के लिए बीजेपी "नमो-नमो ऐप" का भी उपयोग होगा। जो कार्य कार्यकर्ताओ को दिये जायेंगे उन की यादी भी यहां पे मौजुद होगी और साथ मे कुछ इमेजीस भी होगी। इस तरह एप भी इस चुनाव में पार्टी को बहुत ही सहायक होगा। एक पोलिंग बूथ पे कम से कम 100 लोगों को जोड़ा जायेगा। सत्ता पाने के लिए इन्ही मुद्दों पर बीजेपी विचार कर रही है।
Reference: https://timesofindia.indiatimes.com/india/parties-bet-big-on-social-media-data-analytics-for-2019-poll-campaign/articleshow/65828378.cms
0 Comment