CroxyPROXY Youtube क्या है? और इसका उपयोग कैसे करते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Karan Rathor

| Posted on | entertainment


CroxyPROXY Youtube क्या है? और इसका उपयोग कैसे करते है?


0
0




| Posted on


CroxyProxy एक तरह की ऑनलाइन वेब प्रॉक्सी सेवा होती है,croxyproxy का यूज़ हम अनैतिक तथा गोपनीयता सुरक्षा के उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

CroxyProxy एक विशेष तरह की सेवा होती है, जो आपको अनैतिक साइटों तक पहुंचने की परमिशन देती है, आपकी सिक्योरिटी की सुरक्षित रखने में काफ़ी मददगार होता है।

यही नहीं बल्कि विशेष प्रकार की वेबसाइट्स तक पहुंचने की परमिशन देता है,जो किसी कारण से ब्लॉक भी हो जाता है।
CroxyProxy का यूज़ करने के लिए, किसी तरह की फीस देने की जरूरत नहीं पड़ती है। ना ही आपको VPN लेने की जरूरत होती है।

 

CroxyPROXY यूट्यूब कैसे उपयोग करे?

स्टेप – 1

आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर क़े क्रोम या ब्राउज़र में ओपन करके croxyproxy.com टाइप करेंगे तो Croxyproxy वेबसाइट ओपन हो जाएगा। इसके बाद यूट्यूब या किसी अन्य प्रकार की वेबसाइट का URL डालें या नीचे की ओर जाकर ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप – 2

फिर आपके मोबाइल में यूट्यूब का पेज ओपन हो जाएगा और आपक़े प्राइवेसी पॉलिसी के पेज को एक्सेप्ट करने का ऑप्शन आएगा, आपक़ो प्राइवेसी पॉलिसी क़ो एक्सेप्ट करना पड़ेगा।

स्टेप – 3

इसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप में यूट्यूब ओपन हो जाएगा, यदि आपके पास पहले से कोई URL हो, तो उस URL क़ो डाल सकते हैं या फिर किसी भी कीवर्ड से किसी भी तरह की वीडियो सर्च करके , वीडियो देखकर आनंद ले सकते है।

आप इन तीनों स्टेप को फॉलो करके आप CroxyPROXY Youtube का उपयोग करके सफलतापूर्वक किसी भी तरह की वीडियो को YouTube पर आसानी से देख सकते हैं। कुछ ऐसी वीडियो है जो भारत के IP पर नहीं चलती आप उस वीडियो क़ो भी आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते है।

CroxyPROXY का उपयोग करके आप हमें सभी प्रकार की वेबसाइट या फिर यूट्यूब क़े वह सभी चैनल या वीडियो देख सकते है,जो भारत क़े IP पर बंद हो चुकी है। 

 

Letsdiskuss

 

 


0
0

Picture of the author