student in journalism | Posted on
आपका केबिन इस तरह हो कि कुर्सी पर बैठते समय आपका मुख पूर्व या पूर्व-उत्तर की दिशा में होना चाहिए। ऑफिस में क्लाक वाइस घूमकर बैठना चाहिए।
आपकी टेबल पर कम्प्यूटर आग्नेय कोण {पूर्व-द0} में होना चाहिए। टेबल हमेशा साफ-सुथरी रखनी चाहिए।
आपकी कुर्सी के पीछे कोई ठोस दीवार होना चाहिए।
0 Comment
हम जब भी अपने काम की शुरुआत करते हैं तो यह चाहते हैं कि हम अपने काम को सही ढंग और तरीके से शुरू करें । लोग ऑफिस को लेकर अक्सर वास्तु पर भरोसा करते हैं और ऑफिस में रखने वाली चीज़ों को वास्तु के आधार पर सेट करते हैं । आज हम आपको कुछ वास्तु के ऐसे टिप्स बताते हैं जिसको मान कर आप अपने ऑफिस की चीज़ों को सही दिशा और चीज़ों में सही रंगों का प्रयोग कर के काम में बरकत को भी बढ़ा सकते हैं ।
(इमेज -गूगल)
साइन बोर्ड :-
और पढ़े- पति-पत्नी के रिश्तों में आ रही परेशानियों को दूर करने के वास्तु उपाय कौन से हैं ?
0 Comment
Occupation | Posted on
वास्तु के आधार पर आपका ऑफिस का मुख्य दवार उत्तर या पूर्व में खुले तो वास्तु की दृष्टि से यह सही होता है, उत्तर या पूर्व मे ऑफिस होने पर तरक्की अच्छी होती है तथा वही दक्षिण, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम तथा बीचो बीच ऑफिस होने पर तरक्की कम, बिज़नेस मे नुकसान ही नुकसान होता है, इसलिए ज़ब भी ऑफिस बनवाये तो वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा मे ऑफिस का मुख्य दवार होना चाहिए।
0 Comment
| Posted on
जब भी हम किसी काम को शुरू करते हैं तो अक्सर वास्तु को ध्यान में रखकर करते हैं आज मैं आपको बताऊंगी की वास्तु के अनुसार आपका ऑफिस कैसा होना चाहिए। दोस्तों वास्तु के अनुसार आप का ऑफिस का मुख्य द्वार उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में खुले होने चाहिए इससे आपके ऑफिस में अच्छी तरक्की होगी इसके अलावा जो लोग ऑफिस में अकाउंट डिपार्टमेंट के लोगों को दक्षिण पूर्व में बैठना चाहिए और उत्तर पूर्व की ओर मुख होना चाहिए। ऐसा करने से आपके बिजनेस में आपको कभी घाटा नहीं लगेगा। इसलिए जब भी आप ऑफिस या फिर घर का निर्माण करवाएं तो हमेशा वास्तु के अनुसार ही करवाएं।
0 Comment