वास्तु के आधार पर आपका ऑफिस कैसा होना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Home maker | Posted on | Astrology


वास्तु के आधार पर आपका ऑफिस कैसा होना चाहिए ?


6
0




student in journalism | Posted on


वास्तु टिप्स

आपका केबिन इस तरह हो कि कुर्सी पर बैठते समय आपका मुख पूर्व या पूर्व-उत्तर की दिशा में होना चाहिए। ऑफिस में क्लाक वाइस घूमकर बैठना चाहिए।

आपकी टेबल पर कम्प्यूटर आग्नेय कोण {पूर्व-द0} में होना चाहिए। टेबल हमेशा साफ-सुथरी रखनी चाहिए।

आपकी कुर्सी के पीछे कोई ठोस दीवार होना चाहिए।



3
0

Blogger | Posted on


हम जब भी अपने काम की शुरुआत करते हैं तो यह चाहते हैं कि हम अपने काम को सही ढंग और तरीके से शुरू करें । लोग ऑफिस को लेकर अक्सर वास्तु पर भरोसा करते हैं और ऑफिस में रखने वाली चीज़ों को वास्तु के आधार पर सेट करते हैं । आज हम आपको कुछ वास्तु के ऐसे टिप्स बताते हैं जिसको मान कर आप अपने ऑफिस की चीज़ों को सही दिशा और चीज़ों में सही रंगों का प्रयोग कर के काम में बरकत को भी बढ़ा सकते हैं ।

Letsdiskuss (इमेज -गूगल)

साइन बोर्ड :-

अपने ऑफिस में सबसे पहले आप साइन बोर्ड और ध्यान दें , आपके ऑफिस का साइन बोर्ड बहुत ही आकर्षक होना चाहिए । अगर साइन बोर्ड मेटल प्लास्टिक का हो तो यह आपको आपको लाभ देने में मदद कर सकता है। ऑफिस के साइन बोर्ड में ब्लू, ब्लैक या ग्रे रंग इन तीन रंग का प्रयोग वर्जित है। साइन बोर्ड में लाल, केसरिया, पीला ,गुलाबी,कथई या सफेद रंग का प्रयोग लाभदायक होता है ।
मुख्य द्वार :-
जब भी आप अपना ऑफिस ओपन करते हैं तो आपको अपने ऑफिस के मुख्य द्वार का विशेष ध्यान रखना होता है । आपके ऑफिस के मुख्य द्वार का रंग लाल, केसरिया, पीला ,गुलाबी,कथई या सफेद ही रखें तो अच्छा होगा । ऑफिस के मुख्य द्वार पर भी काला,ब्लू या ग्रे रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
अलमारी :-
अपने ऑफिस में प्रयोग की जाने वाली अलमारी अगर आप वास्तु के आधार पर रखते हैं तो इसकी दिशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में होना चाहिए । अलमारी कभी कागज़ों अस्त-व्यस्त न भरी हो और सभी फाइल्स को व्यवस्थित रखना चाहिए । अलमारी में चीज़ों को इस तरह रखने से बरकत नहीं आती ।
कंप्यूटर :-
अपने ऑफिस में वास्तुशास्त्र के आधार पर कंप्यूटर की दिशा दक्षिण पूर्व होनी चाहिए। ऐसा करना आपको धन का लाभ तो देगा ही साथ ही आपके ऑफिस का माहौल भी अच्छा होगा किसी प्रकार की कोई नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश आपके ऑफिस में नहीं हो सकता ।
किचन :-
अगर आप अपने ऑफिस में किचिन ,पेंट्री या कैंटीन भी बनवाते हैं तो आपको वास्तु के हिसाब से दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए। वास्तु के आधार पर किचेन की यह दिशा आपको बरकत देने में लाभदायक होती ।
वाशरूम :-
वास्तुशास्त्र के अनुसार ऑफिस में वाशरूम की दिशा पूर्व और उत्तर की तरफ नहीं होना चाहिए ।
यह कुछ वास्तु के टिप्स है जिनको ध्यान में रख कर आप अपने ऑफिस को सही तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं ।

और पढ़े- पति-पत्नी के रिश्तों में आ रही परेशानियों को दूर करने के वास्तु उपाय कौन से हैं ?


3
0

Occupation | Posted on


वास्तु के आधार पर आपका ऑफिस का मुख्य दवार उत्तर या पूर्व में खुले तो वास्तु की दृष्टि से यह सही होता है, उत्तर या पूर्व मे ऑफिस होने पर तरक्की अच्छी होती है तथा वही दक्षिण, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम तथा बीचो बीच ऑफिस होने पर तरक्की कम, बिज़नेस मे नुकसान ही नुकसान होता है, इसलिए ज़ब भी ऑफिस बनवाये तो वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा मे ऑफिस का मुख्य दवार होना चाहिए।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


जब भी हम किसी काम को शुरू करते हैं तो अक्सर वास्तु को ध्यान में रखकर करते हैं आज मैं आपको बताऊंगी की वास्तु के अनुसार आपका ऑफिस कैसा होना चाहिए। दोस्तों वास्तु के अनुसार आप का ऑफिस का मुख्य द्वार उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में खुले होने चाहिए इससे आपके ऑफिस में अच्छी तरक्की होगी इसके अलावा जो लोग ऑफिस में अकाउंट डिपार्टमेंट के लोगों को दक्षिण पूर्व में बैठना चाहिए और उत्तर पूर्व की ओर मुख होना चाहिए। ऐसा करने से आपके बिजनेस में आपको कभी घाटा नहीं लगेगा। इसलिए जब भी आप ऑफिस या फिर घर का निर्माण करवाएं तो हमेशा वास्तु के अनुसार ही करवाएं।Letsdiskuss


2
0