एसएससी की तैयारी कैसे करे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Disha Sharma

Student | Posted on | Education


एसएससी की तैयारी कैसे करे?


0
0




Student | Posted on


ऍम.बी.ए. यानि मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन जो कि एक 2 वर्षीय प्रतिष्ठित पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स हैं. जिसे करने के दौरान आप बिज़नस मैनेजमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ आपको सिखया जाता हैं कि एक व्यापर को कैसे सफल बनाया जा सकता है. बिज़नस करने के तरीके बिज़नस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आप MBA में प्राप्त कर सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा.

MBA कई क्षेत्र में होता हैं जैसे बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, रिटेल, फोरेन, कल्चर आदि. आप जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं उस क्षेत्र में MBA कर सकते हैं, MBA करने के पहले आपको प्रवेश परीक्षाओं से होकर गुजरना होता हैं जो कई तरह की होती हैं जिसकी जानकारी आप यहाँ से आसानी से प्राप्त कर सकते है की ऍम.बी.ए. कैसे कैसे करे.



0
0

Blogger | Posted on


SSC Kya Hai SSC कि स्थापना सन 1977 में हुई थी। यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। अभी फ़िलहाल SSC Ke Adhyaksh पद पर अशीम खुराना स्थित है। अगर आपका सपना है की आप भी केंद्र सरकार की नौकरी करे, तो आपका सपना SSC की exam देने से शायद पूरा हो सकता है अगर आपके अंदर काबिलियत है तो। SSC Ki Taiyari Kaise Kare अगर आप पहले ही प्रयास में SSC की एग्जाम को क्लियर करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक सही रणनीति बनाने की ज़रूरत होगी जोकि आप आगे पढेंगे टाइम टेबल बनाना:- जैसा की आप सब लोग जानते है की एग्जाम पास करने के लिए अच्छी पढाई की आवश्यकता होती है और अच्छी पढाई के लिए समय की, आपको सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाना होगा की कब और किस टाइम किस सब्जेक्ट की पढाई की जाये। रोजमर्रा या अपने आस-पास की चीजों से सीखे आपके दैनिक उपयोग में आने वाली व आपके आस-पास ऐसी बहुत सी चीज़े है जिनके द्वारा आपको अपनी पढाई करने में मदद मिलेगी जैसे- आप अखबारों की मदद से करंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है, पुराने अखबारों में से दो महीने पहले की सभी घटनाओ को पढ़े या इसके लिए आप मैगज़ीन का सहारा भी ले सकते है। तनाव रहित रहे:- पढाई ठीक से तभी होगी जब आप पूर्णतः तनाव मुक्त होंगे इसके लिए आपको सुबह उठकर योग करना चाहिए, खेल कूद करना चाहिए तथा इसके अलावा आप घुमने व मनपसंद music सुनने का सहारा भी ले सकते है। सही रणनीति:- किसी भी परीक्षा में सफलता हमारी सही रणनीति पर निर्भर करती है और सही रणनीति सही ज्ञान और अनुभव से आती है, सही रणनीति बनाने के लिए हमे सिलेबस की सही नॉलेज होनी चाहिए हमे ये पता होना चाहिए की आयोजक कर्ता ने परीक्षा में किस सिलेबस के बारे में पूछा है।


0
0