अपने छोटे व्यवसाय को कैसे बढ़ाएं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brij Gupta

Optician | Posted on | Share-Market-Finance


अपने छोटे व्यवसाय को कैसे बढ़ाएं?


5
0




Content Coordinator | Posted on


किस भी प्रकार के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कोई ख़ास नियम या शर्ते नहीं बनाई गयी है , अलग-अलग प्रकार के व्यवसाय को सेट-अप करने के लिए अलग-अलग तरीके होते है | बाज़ार से जुडी बहुत सी सामान्य बाते है जो आपको आपके छोटे से छोटे व्यवसाय को बढ़ाने में मददगार साबित होगा |

Letsdiskuss


यह कुछ साधारण सुझाव है जो आपको आपका व्यवसाय बढ़ाने में मदद करेगा -

- Leverage Social media - आज के समय में अपना किसी भी तरह के काम को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग जरूर करें , यह आपके काम के प्रति ग्राहकों में जागरूकता बढ़ाने में मदद करता है | इसके अलावा आपको सोशल मीडिया को ना केवल बिक्री के रूप में सोच कर इस्तेमाल करना चाहिए , बल्कि इसका इस्तेमाल आपको कम्युनिकेशन को बढ़ावा देने के लिए करना चाहिए |

- Start promotion - अपने ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए आपको हर दिन कुछ नया सोचना होता है इसलिए इसका एक आसान उपाय यह है की आप अपने ग्राहकों को डिस्काउंट दे और उन्हें बताये की आपका ऑफर मार्किट में सबसे अलग और अच्छा है, ऐसा करने से आपके उत्पादों की बिक्री होती है |

- Speak to your customers - अपने ग्राहकों से बात करे , क्योंकि यह बहुत जरुरी होता है की आपके ग्राहकों का आप पर विश्वास बना रहे किसी भी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ग्राहकों का सही विश्वास जीतना बहुत जरुरी होता है भविष्या में आने वाली चुनोतियो के लिए और हमेशा कोशिश करे की आप ग्राहकों की आपसे जुड़े हर प्रकार की समस्या का समाधान कर सके |

- Give maximum value - हमेशा सही और अच्छी Quality का ही इस्तेमाल करे , ऐसा करने से आपके व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है | गुणवत्ता तेज़ी से आगे बढ़ने की एक कुंजी है |


2
0