बॉलीवुड की ऐसी बहुत काम फिल्मे होती हैं जो विदेशो में रिलीज की जाती है | अकसर हिंदी की फिल्मे ही होती हैं जो भारत से बाहर प्रदर्शित होती हैं | जहाँ हिंदी फिल्मे अपनी जगह नहीं पाती उस देश में जॉन अब्राहम की मराठी भाषा में रिलीज़ हुई फिल्म US में रिलीज़ होने जा रही है |
जॉन अब्राहम की पहली मराठी फिल्म 'सविता दामोदर परांजपे' 7 सितम्बर के दिन अमेरिका में रिलीज़ होने जा रही है | जॉन ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए Tweet कर लिखा "भारत में बहुत बड़ी सफलता के बाद अब "सविता दामोदर परांजपे" फिल्म 7 सितम्बर के दिन US में रिलीज़ होने जा रही है |
जॉन अब्राहम ने इस फिल्म की शूटिंग के समय दिए के इंटरव्यू में कहा था कि "मुझे लगता है अत्यधिक उच्स्तरीये फिल्मे हमेशा हिंदी से नहीं मिलती, कभी कभी क्षेत्रीय भाषाओ में बनी फिल्मे अलग ही कमाल करती हैं , क्योंकि जब आपके पास ज्यादा पैसा नहीं होता तो आप फिल्म कि गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देते हैं" | वैसे यदि देखा जाये तो जॉन अब्राहम का कहना सही भी है | ऐसी कितनी ही क्षेत्रीय भाषाओ में बनी फिल्मे हैं जो उम्दा होती हैं, जिनकी कहानी बेमिसाल होती है और अभिनय तो उससे भी अधिक अच्छा होता है |
भारत में हमे जिस प्रकार की फिल्मो की आवश्यता है, वह हमे क्षेत्रीय भाषाओ की फिल्मो से मिल रही है |