Nail Art के आसान टिप्स क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Amayra Badoni

Student (Delhi University) | Posted on | Entertainment


Nail Art के आसान टिप्स क्या हैं ?


0
0




Makeup artist,We MeGood | Posted on


आपके nails की शोभा बढ़ाने के लिए nail paint के एक से एक रंग मार्किट में उपलब्ध हैं | आप nail art के साथ अपने नाखूनों को और अधिक सुन्दर बना सकते हैं | nail art के कुछ आसान से टिप्स हैं, जिनको अपना कर आप अपने nails और अपने हाथों को और अधिक आकर्षित बना सकते हैं |

Letsdiskuss
- जब भी आप nail art का प्रयोग करें तो सबसे पहले आप अपने नाखूनों की अच्छी तरह सफाई कर लें | उसके बाद आप अपने nails के आकार और कंडीशनिंग पर ध्यान दें |

- हलके गुनगुने पानी में नींबू और मीठा सोडा डालकर उससे अपने नेल्स साफ़ करना चाहिए | कुछ देर नींबू और सोडा के पानी में अपना हाथ डूबा कर रखने के बाद कपड़े से उसको साफ़ कर लें |

- जब नाख़ून मुलायम रहें तब इन्हे फाइलर की मदद से मनचाहा अकार दें, जिससे की वह एक निश्चित अकार में रहें बेकार नज़र न आएं |

- सबसे पहले अपने नाखूनों पर nail primer लगाएं उसके बाद बेस कोट लगाएं | बेस कोट लगाने से आपके नाखून सुरक्षित रहते हैं, और आपके नाखूनों में पीलापन नहीं आता।

- जब पहली बेस कोट की परत सुख जाए, उसके बाद दूसरा कोट लगाएं | अब आप अपने मनचाहे और मैचिंग नेल कलर से अपनी पसंद की डिजाइन बनाएं।

- आप घर पर बारीक ब्रश से या फिर बाजार में नेल आर्ट के टूल्स से अपने नेल्स में डिज़ाइन बना सकते हैं |

- अगर आप और अधिक डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो आप कलरफुल स्टोन, ग्लिटर का प्रयोग भी कर सकते हैं |

डिज़ाइन पूरी होने के बाद आप नेल्स को सूखने दें | ये कुछ टिप्स है, जिसकी सहायता से आपके नेल्स और आपके हाथ दोनों बहुत ही आकर्षित लगेंगे |

(Courtesy : YouTube )


0
0

| Posted on


अभी तक हाथों और नाखूनों की शोभा बढ़ाने के लिए सिंगल कलर का नेल पेंट लगाया जाता था. लेकिन अब नेल आर्ट के जरिए नेल को और भी सुंदर और आकर्षक दिखा सकते हैं.

पोल्का डॉट्स :- पोल्का डॉट्स एक ऐसी आर्ट है जिसे बनाना तो आसान है ही। और सभी ड्रेस के साथ अच्छा भी लगता है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नाखूनों पर किसी भी सैड का क्लियर बेस लगाना होता है. फिर तीन अलग-अलग नेल पेंट लेकर उससे डॉट बना ले.। टॉप कोट से फिनिश कर ले.।

मिक्स नेल आर्ट :- मिक्स नेल आर्ट में दो तीन तरह के नेल पेंट को किसी भी पतली पिन से डिजाइन बना सकते हैं.।Letsdiskuss


0
0