Redmi Note 7 स्मार्ट फ़ोन की क्या कीमत है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Content writer | Posted on | Science-Technology


Redmi Note 7 स्मार्ट फ़ोन की क्या कीमत है ?


3
0




Entrepreneur | Posted on


चीनी कंपनी xioami एक के बाद एक नए फीचर्स के साथ अपने स्मार्टफोन्स को लांच कर रही हैं , और अब Redmi Note 7 स्मार्ट फ़ोन लांच कर चुकी हैं | लेकिन जिस बजट में xiaomi Redmi Note 7 स्मार्ट फ़ोन लेकर आया हैं ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की यह अब तक का सबसे अच्छे बजट वाले फ़ोन में से एक हैं |


Letsdiskuss (Courtesy: The Indian Express)



आपको बता दे की Redmi Note 7 से पहले xiaomi ने note 6 को लांच किया था और क्सिओमी के बाकी फ़ोन की तरह वह भी बहुत चर्चित फ़ोन में से एक बना | redmi note 7 जिसकी कीमत सिर्फ 999 युआन है, भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से शुरू होकर 14,000 रुपये तक हो सकती है |



(Courtesy: India Today)


Xiaomi ने Note 7 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया था। हालाँकि यह पुष्टि नहीं की गई है कि ये सभी मॉडल भारत में उपलब्ध कराए जाएंगे या नहीं, और लगभग सभी वैरिएंट्स की कीमत 15,000 के आसपास होगी | अगर हम Redmi Note 7 की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 6.3 इंच के फुल-एचडी_ एलटीपीएस डिस्प्ले के साथ जिसका जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080x2340 होगा | साथ ही 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर processor भी मिलेगा | इसलिए अगर आप भी pubg जैसे खेलो के आदि हैं तो उसके लिए यह फ़ोन बिलकुल ठीक रहेगा |

(Courtesy: XDA Developers)

Redmi Note 7 के तीन वैरिएंट 3GB, 4GB और 6GB रैम में मिलेंगे , जिसमें आपको दो मॉडल्स मिलेंगे 32 जीबी और 64 जीबी जिसमें 256 जीबी तक के expandable micro sd card होगा | इसमें आपको 4,000mAh तक की बैटरी मिलेगी, और इस बात में तो कोई शक नहीं हैं की xiomi अपनी शानदार बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है | लेकिन Redmi Note 7 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका कैमरा है , क्योंकि यह कंपनी अपने डिवाइस में अपने ग्राहकों के लिए कम बजट में सबसे अच्छे कैमरा देती हैं |

यह पहला फोन है जिसमें 48MP का रियर कैमरा है, और इसका दूसरा सेंसर AI फीचर्स के साथ 5MP का है, फ्रंट कैमरा 13MP का है | Redmi Note 7 में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन के अलावा AI फीचर्स और पोट्रैट मोड भी मिलता हैं | Redmi Note 7 में वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन है, इसके अलावा, फोन में आगे और पीछे की तरफ 2.5 डी कर्व्ड ग्लास है| Redmi Note 7 xiomi के अब तक के सबसे अच्छे और सस्ते डिवाइस में से एक माना जा रहा है क्योंकि यह अपनी तस्वीरो से ही बेहद आकर्षण और प्रीमियर में दिख रहा हैं |

(Courtesy: TechGenYZ)


Redmi Note 7 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए, हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। डिवाइस की अभी भी बारीकी से जांच बाकी हैउसके बाद ही हमें पता चलेगा कि वास्तविकता में यह कितना अच्छा स्मार्ट फ़ोन हैं , हालांकि कंपनी ने अब तक इसी बात का दावा कर रही है की यह अब तक का सबसे सस्ता बजट में मिलने वाला अच्छा फ़ोन साबित होगा |


1
0

Occupation | Posted on


Redmi Note 7के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले स्मार्ट फोन की क़ीमत 10,999 रुपये है तथा वही redmi note 7 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,999 रुपये है। Redmi note 7 की बैटरी 4000एमएमएच है, इसकी बैटरी एक दिन तक आराम से चल जाती है, इसके कैमरे की बात की जाए तो 12मेगापिक्सल प्रइमारी कैमरा है। Redmi note 7 स्मार्ट फ़ोन से फोटो खींचते है तो बहुत ही अच्छी फोटो आती है, सिम्पल कैमरा फोटो खींची जाए तब भीं फोटो अच्छी ही आती है।

Letsdiskuss


0
0