Anonymous
Blogger | Posted on | Science-Technology
| Posted on
आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि विज्ञान हमारे लिए अच्छा है या बुरा तो मैं आपको सबसे पहले बता दूं कि हर किस्से के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार है विज्ञान जिसके दो पहलू हैं पहला तो विज्ञान हमारे लिए एक वरदान है दूसरा यह है कि विज्ञान हमारे लिए श्राप भी है। क्योंकि एक ओर जहां विज्ञान उन्नति कर रहा है वहीं दूसरी ओर इसके द्वारा हमें नुकसान भी हो रहा है। आज विज्ञान के कारण मानव जीवन इतना आरामदायक हो चुका है कि वह हमें बिजली प्रदान करता है, गर्मी के मौसम में ठंडी हवा प्रदान करता है, इस तरह विज्ञान के कई चमत्कार हैं. इसलिए यह बात कहना गलत होगा कि विज्ञान हमारे लिए बुरा है।
0 Comment
Teacher | Posted on
विज्ञान अच्छा या बुरा हैं ये किसी कठिन सवाल से कम नहीं है क्योंकि इस बात से हम सभी वाकिफ है की किसी भी चीज़ के दो पहलु होते है एक सकारात्मक और एक नकारात्मक इसलिए यह कह पाना कि विज्ञान अच्छा है या बुरा बहुत मुश्किल है | वर्तमान युग विज्ञान का युग है । इसमें अनेक वैज्ञानिक आविष्कार हुए । इन आविष्कारों ने हमारी भौतिक और मानसिक सुख-सुविधाओं में आशा से अधिक वृद्धि कर दी है । वैज्ञानिक आविष्कारों में सबसे महत्त्वपूर्ण है- विद्युत् । विद्युत् ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत भी माना जाता है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह विज्ञान का एक अच्छा रूप है |
courtesy-हिन्दी वार्ता
0 Comment