Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Health-beauty


Skin cancer के लिए क्या कोई Natural Therapy हैं ?


18
0




Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


Cancerसबसे बुरी बीमारी हैं, जिसके बारें आपको पहले ही बताया हैं | आज आप skin cancer की natural therapy के बारें में जानना चाहते हैं | पहले आपको बतातें हैं, skin cancer होता क्या हैं ? क्योकि बहुत से लोग सिर्फ इसका नाम जानते हैं, और Skin cancer क्या होता हैं और क्यों होता हैं, ये शायद ही कोई जानता हो |


क्या होता हैं Skin cancer?

जैसे जैसे इंसान की उम्र होती हैं, उसके शरीर में कई बदलाव होते हैं, समय बीतने पर शरीर के बदलाव के साथ-साथ हमारी त्वचा में भी बदलाव होता हैं | जब शरीर में बदलाव आता हैं, तो उस समय हमारे शरीर की पुरानी कोशिका ख़राब होना या नष्ट होना स्वाभाविक बात हैं, और साथ ही नए कोशिका का बनना भी सामन्य बात हैं | पर कई बार शरीर को कोशिका की जरूरत नहीं होती फिर भी हमारे शरीर में कोशिका बनती रहती हैं, और हमारे शरीर में असमान्य रूप से कोशिका का बनते रहना हमारे शरीर में Skin cancer का कारण बनता हैं |

Skin cancer के लक्षण :-

- धूप में जाने पर skin में खुजली,जलन और चेहरा लाल हो जाना |

- माथे पर,गले पर और आँखों ने पास की sink में redness आना और साथ ही जलन होना |

- Birth mark वाली जगह की स्किन का अचानक से बदलना |

- शरीर में कोई निशान या धब्बा जो 4 हफ्ते से ज्यादा हो, ये सब Skin Cancer का कारण हो सकता हैं |

Natural therapy:-

हम सामान्य रूप से हल्दी अपने भोजन में प्रयोग करते हैं | हल्दी एक ऐसी natural therapy हैं शरीर के लिए, कि ये किसी भी घाव को जल्दी ठीक करती हैं, चाहे वो घाव आपके शरीर के अंदर हो या बहार हो | हल्दी आपके शरीर में जल्दी घुल कर आपके ट्यूमर तक पहुँच जाती हैं, और आपके घाव को ठीक करती हैं |

कुछ विशेषज्ञ के अनुसार - "हल्दी में प्राकर्तिक रूप से Carcumin नाम का एक पदार्थ पाया जाता हैं, जो शरीर में आवश्यक रूप से बनने वाली कोशिका को नष्ट करने में सहायक हैं "

Illinois University में Associate professor "दीपांजन पान" ने बताया कि Carcumin का अब तक पूरा फायदा नहीं मिला था क्योकि, यह पानी में पूरी तरह घुल नहीं पाता हैं |

पर अब America में TATA university में शोधकर्ताओं द्वारा Platinum की मदद से ऐसी एक process तैयार की हैं, जिसकी सहायता से Carcumin पूरी तरह घुलनशील बन गया |

और यह एक Natural Therapy हैं, Skin Cancer की जो मनुष्य के शरीर के अंदर अनावश्यक रूप से कोशिका को जन्म नहीं लेने देगी |

Letsdiskuss

कैमॉक्सगन medication कौन सी बीमारी के लिए बनाई गई हैं, जानने के लिए नीचे link पर click करें :-



9
0

Occupation | Posted on


स्किन कैंसर के लिए हल्दी बहुत ही फायदेमंद होती है,खाने में हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि हल्दी मे करक्यूमिन तत्व पाये जाते है जो कैंसर जैसी बीमारी को समाप्त करने में प्रभावी होता है। इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर, पेट के कैंसर और त्वचा कैंसर में हल्दी बहुत ही उपयोगी होती है।


स्किन कैंसर होने पर नारियल तेल बहुत ही फायदेमंद होता है रोजाना कैंसर के मरीजों क़ो खाली पेट एक चम्मच सेवन करने से लॉरिक एसिड कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में मदद करता है।

Letsdiskuss


8
0

| Posted on


जब कोशिकाएं असमान तरीके से विकसित होने लगती है तो स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसे समय रहते इलाज ना करवाया जाए तो यह आगे चलकर आपकी जान भी ले सकती है आज हम आपको बताएंगे कि स्किन कैंसर को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय क्या है।

स्किन कैंसर हो या ब्रेस्ट कैंसर आप हल्दी का सेवन करके काफी हद तक इसे ठीक कर सकते हैं।

स्किन कैंसर को ठीक करने के लिए बैगन, शिमला मिर्च, और टमाटर का हफ्ते में कम से कम 2 बार प्रयोग करना चाहिए इसके सेवन से स्किन कैंसर को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है।

Letsdiskuss


7
0

| Posted on


हर एक व्यक्ति को अपने शरीर में कोई ना कोई दिक्कत अवश्य होती है जैसे कि कुछ लोगों को ब्लड कैंसर होता है तो कुछ लोगों को स्किन कैंसर की समस्या होती है ऐसे में लोगों को चिंता होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि स्किन कैंसर को ठीक करने के लिए हम आपको कुछ नेचुरल थेरेपी बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप स्किन कैंसर को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

स्किन कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और गंभीर बीमारी होती है जिसे आसानी से नहीं भगाया जा सकता है लेकिन कुछ नेचुरल थेरेपी के द्वारा इन्हें ठीक किया जा सकता है। यदि आपको स्किन कैंसर है तो ऐसे में आप हल्दी का सेवन कर सकते हैं हल्दी के सेवन से स्किन कैंसर को काफी हद तक काम किया जा सकता है।

दोस्तों नारियल का तेल स्किन कैंसर को कम करने में आपकी काफी मदद कर सकता है यदि आप स्किन कैंसर से पीड़ित है तो आपको रोजाना रात को एक चम्मच नारियल का तेल अवश्य पीना चाहिए।

Letsdiskuss


6
0