-ठग्स आफ हिंदोस्तान- पर रिलीज़ से पहले मानहानि का दावा क्यों ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Entertainment


-ठग्स आफ हिंदोस्तान- पर रिलीज़ से पहले मानहानि का दावा क्यों ?


2
0




Creative director | Posted on


इस 8 नवम्बर को रिलीज़ होने वाली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने खुदको विवादों में घेर लिया है । फिल्म के विषय में पहले से ही आलोचनात्म विवरण आ रहे थे और अब फिल्म के किरदारों के नाम को लेकर फिल्म पर एक कानूनी केस भी दर्ज हो गया है । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा शेख मुख्य किरदारों में नजर आएंगे ।


Letsdiskuss


ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के विषय में कहा जा रहा था कि यह एक हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन की तरह नजर आ रही है । इस फिल्म की पूरी कहानी एक किताब के ऊपर आधारित है जो 1795 के समय को दिखेगी जब भारत में अंग्रेजी राज बढ़ रहा था । इस फिल्म के अंदर आमिर खान के किरदार का नाम फिरंगी है जिसके ऊपर एक गांव के कुछ लोगों द्वारा यह मुकदमा हुआ है कि एक हिंदुस्तानी का नाम फिरंगी क्यों रखा गया है । इस पर यह मत दिए जा रहे हैं कि यह फिल्म लोगों की मानहानि का कारण बन रही है । उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में हंसराज चौधरी नामक एक व्यक्ति ने आमिर खान पर जाती विशेष को अपमानित कर मानहानि का मुकदमा किया है । आमिर खान इस फिल्म के निर्माता , निर्देशक और एक्टर है । शिकायत कर्ता का कहना है कि फिल्म का नाम भी सही नहीं है और न ही फिल्म के किरदारों का नाम ।

कुछ दिन पहले हुए आमिर खान के इंटरव्यू में जब उनसे यह पूछा गया कि वह पीके के बारे में क्या कहना चाहेंगे और किस तरह यह उससे संबंधित है तो आमिर खान ने इसपर कहा कि "मै कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि अगर मैंने इस वक्त कुछ कहा तो मेरी फिल्म रुक जाएगी । इससे साफ पता चलता है कि वह इस फिल्म को लेकर कितने ज्यादा चिंतित हैं । लोगों का कहना है कि फिल्म को जानबूझकर विवादों की स्थिति में डाला जाए जिससे फिल्म अधिक प्रचलित हो और सिनेमाघरों में ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसे देखने आएं ।


0
0