Teacher | Posted on | others
Blogger | Posted on
उपहार इक ऐसा शब्द हे जिसे सुनते ही हर कोई खुश हो जाता हैं । लेकिन कुछ उपहार ऐसे भी होते है जो केवल एक दूसरे को देने के ही काम मे आते है उपयोग कभी नहीं होते। सबसे पहले नाम आता है दिवाली पर बटने वाली मिठाई सोनपापड़ी यह एक ऐसी मिठाई है जो केवल एक घर से दूसरे घर घूमती रहती हैं। दूसरे स्थान पर पैकेट में पैक पेंट - शर्ट के कपड़े उनकी पैकिंग इतनी अच्छी तरह की जाती हैं न के लोग उसे सिर्फ देना पसंद करते है, पहनना नही।
0 Comment
| Posted on
आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि ऐसा कौन सा उपहार है जो किसी के काम नहीं आते हैं लेकिन फिर भी लोग एक दूसरे को देते रहते हैं। तो चलिए आज मैं मैं आपको बताती हूं कि आखिर वे उपहार कौन से हो सकते हैं। तो इसका सटीक जवाब है दीपावली की सोनपापड़ी जी हां दोस्तों यही एक ऐसा उपहार है जिसे लोग एक दूसरे को देते रहते हैं पहला पड़ोसी दूसरे पड़ोसी तो देता है दूसरा पड़ोसी तीसरे पड़ोसी को देता है इसी प्रकार एक दूसरे के हाथ में आता जाता रहता है और इसका प्रयोग कोई भी नहीं करता है ।
0 Comment