Optician | Posted on | News-Current-Topics
0 Comment
Blogger | Posted on
प्रधानमंत्री मोदीजी के राजीव गाँधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 कहने के बाद अब प्रियंका गाँधी ने भी उन्हें अहंकारी बोलकर पलटवार किया है। प्रियंका गाँधी ने एक चुनावी रैली में प्रचार के दौरान मोदीजी को ना सिर्फ अहंकारी बताया बल्कि उनकी तुलना दुर्योधन के साथ भी कर दी। कवी रामधारी दिनकर की एक कविता के जरिये उन्होंने मोदीजी पर यह टिपण्णी की।
जाहिर सी बात है की भाजपा की और से किसीको तो इसका जवाब देना ही था। इस बार यह श्रेय मिला भाजपा के प्रमुख अमित शाह को जिन्होंने कहा की चुनाव के नतीजों के बाद पता चलेगा की कौन दुर्योधन है और कौन अर्जुन।
0 Comment