| Posted on | science-technology
Blogger | Posted on
दोस्तो, माउंट एवरेस्ट, कैलाश पर्वत से भी ऊँचा है , फिर भी माउंट एवरेस्ट पर कई लोगो ने चड़ाई की और जीत हासिल की लेकिन कैलाश पर्वत पर आज तक कोई नहीं चड़ पाया। आखिर ऐसा क्यु? कैलाश पर्वत को लेकर कई सवाल है उनके जवाब को जानने के लिए 2015- 16 के बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने गूगल अर्थ और सेटेलाइट की मदद से कैलाश पर रिसर्च शुरू की । कैलाश पर्वत की संरचना कम्पास के 4 दिक् बिंदुओं के समान है और एकांत स्थान पर स्थित है जहाँ कोई बड़ा पर्वत नही है। नासा की टीम ने कैलाश पर्वत पर कई बारसात तरह के प्रकाशआसमान में देखे। नासा का ऐसा मानना है कि यहाँ चुम्बकीय बल है और आसमान से मिलकर वह कई बार इस तरह की चीजों का निर्माण करता है। कैलाश पर्वत पर ध्यान करते हुए भगवान शिव की आक्रति को भी देखा गया है।
0 Comment