मसल्स बनाने के लिए घर पर क्या डाइट फॉलो करे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Health-beauty


मसल्स बनाने के लिए घर पर क्या डाइट फॉलो करे?


8
0




Marketing Manager | Posted on


Letsdiskuss Source:- google

वजन बढ़ाने के लिए आपको पूरे दिन खाते रहना होगा नहीं हैं बस एक परफेक्ट डायट चार्ट फॉलो करना होगा. वजन बढ़ाने के लिए अधि‍क से अधि‍क प्रोटीन वाली चीजें खाएं. वेट गेन करने के लिए चिकन, मछली, अंडा, दूध, बादाम और मूंगफली वगैरह का खूब सेवन करें. कार्ब्स भी वजन बढ़ाने में सहायता करते हैं. कुछ चीजें जिन्हें अपने आहर शामिल कर सकते है-

पीनट बटर- जो भी लोग जिम जाते हैं और मसल्स बनाने के लिए पहले वजन बढ़ाते हैं वे पीनट बटर का सेवन जरूर करते हैं. इसमे मोनोअनसेचुरेटेड फैट काफी मात्रा होता है, जो वजन बढ़ाने में मदद करता है.

मेवे- वजन बढ़ाना है, तो सुबह-सुबह ‌सूखे मेवे को पीस कर दूध में उबाला दे लें. इसे पीने से वजन तेजी से बढ़ता है.

फलियां- वजन बढ़ाने के लिए मांसाहार में बहुत विकल्प हैं, लेकिन शाकाहारी लोगों के पास विकल्प जरा से कम. इन्हीं में से एक है फलियां. हरी फलियां वजन बढ़ाने में मददगार हो सकती हैं. एक कटोरी फलियों में 300 कैलोरी होती है.

खरबूजा -वजन बढ़ाने में खरबूजा खूब मददगार होता है. यह स्वाद और सेहत दोनों ही देता है. इसे खाने से वजन तेजी से बढ़ता है. यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है.

केला - आहार में केले को शामिल करें. वजन बढ़ाने में केला बहुत सहायक साबित होगा. अगर आप तेजी से वजन बढ़ाना चाहते हैं तो दिन में कम से कम तीन केले खाएं. दूध या दही के साथ यह ज्यादा फायदेमंद होगा. नाश्ते में दूध और केला आपके लिए फायदेमंद होगा.


4
0

| Posted on


आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि मसल्स बनाने के लिए घर पर क्या डाइट फॉलो करना चाहिए। मसल्स बनाने के लिए आपको ऐसा भोजन करना चाहिए जिसमें प्रोटीन हेल्दी कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी प्रोटीन शामिल हो।

शकरकंदी:- बॉडी बनाने के लिए हमें रोजाना शकरकंदी खाना चाहिए क्योंकि इसमें फाइबर, पोटेशियम, और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

बादाम:- मसल्स बनाने के लिए बादाम खाना चाहिए। बादाम को रात भर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उठकर उसका छिलका निकाल कर रोजाना खाना चाहिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।Letsdiskuss


4
0

Occupation | Posted on


मसल्स बनाने के लिए आप घर मे शकरकंद को भी डायट में शामिल किया जा सकता है। शंकरकंद मे भरपूर मात्रा में फाइबर, पोटैशियम और विटामिन पाया जाता है। वर्कआउट के बाद स्नैक्स के तौर पर शकरकंद खा सकते है।

मसल्स बनाने के लिए बादाम सबसे हेल्दी माना जाता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन, फाइबर और विटामिन ई से युक्त बादाम मसल्स के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।Letsdiskuss


3
0

Picture of the author