दिल्ली के हॉन्टेड प्लेसेस के बारे में आप क्या कहना चाहंगे, इनमें कितनी सच्चाई है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

@letsuser | Posted on | others


दिल्ली के हॉन्टेड प्लेसेस के बारे में आप क्या कहना चाहंगे, इनमें कितनी सच्चाई है?


1
0




Content writer | Posted on


वैसे तो दिल्ली की तारीफ़ में जितना कहा जाए कम ही होगा, दिल्ली के चांदनी चौक के खाने से लेकर, यहाँ के बाज़ारो की रौनक़ हो, दिलवालो की दिल्ली की खूबसूरती बढ़ाने में दिल्ली की हर जगह कुछ ख़ास मानी जाती हैं लेकिन आज हम आपको दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताएँगे जहाँ जाने आने से लोगो को डर लगता हैं, जो बेहद डरावनी और खतरनाक जगह लगती हैं|

Letsdiskuss
दिल्ली की सबसे डरावनी जगह जहाँ जाने से डरते हैं लोग

1 - द्वारका सेक्टर - 9 - यहाँ के लोगो की धारणा हैं की रात के वक़्त एक औरत आ जाती है जो तेज रफ्तार से आगे-आगे दौडऩे के बाद गायब हो जाती है, ऐसा पढ़ने के आप भी शायद ही ९िस इलाके में जाना पसंद करोगे|

2 - हाउस नम्बर W -3, ग्रेटर कैलाश-1 - यह एक ऐसा घर हैं जो दिखने में बहुत डरावना हैं, एक बुजुर्ग दम्पति की हत्या इस मकान में कर दी गई थी, और इसकेबाद उनके मृत शरीर को वहीं की टंकी से महीने बाद बरामद किया गया , इसलिए आस पास के लोगो का मानना हैं की अक्सर यहाँ से चीखने चिल्लाने की आवाज़े आती रहती है, इसलिए इस मकान को सब लोग भूतिया मानते हैं |

3 - मलछा महल, बिस्तदारी रोड - यह एक ऐसी जगह हैं जहाँ पर पुराना खंडहर है, जिसका निर्माण करीब 700 साल पहले हुआ था और इस महल की खासियत यह हैं की यहाँ पर इस खंडहर हो चुके महल में 1985 में, अवध घराने की बेगम विलायत खान अपने दो बच्चों, और पांच नौकरों और 12 कुत्तों के साथ रहने आई, लेकिन इस महल में आने के बाद वो कभी भी फिर वापस इस महल से बाहर नहीं निकली|

4 - ख़ूनी दरवाज़ा - अगर दिल्ली की डरावनी जगहों के बात हो तो ख़ूनी दरवाज़ा को कोई कभी भी नहीं भूलता हैं , इस जगह की खासियत हैं की ख़ूनी दरवाज़ा वो जगह है जो इतिहास में दर्ज है, यहां बहादुर शाह जफर के तीन लड़कों को अंग्रेजों ने गोली मार दी थी और कहते हैं कि आज भी इनकी आत्माएं इस जगह के आस-पास भटकती हैं और लोगों से अपने अपमान का बदला लेती हैं|

5 - निकोल्सन कब्रगाह - यह जगह सिविल लाइन्स के पास हैं, यहां जाने वाला कोई भी इंसान यहां पर अजीब सी आहात की धमक महसूस कर सकता है, साथ ही यहां का सन्नाटा तो बस जानलेवा ही होता हैं यही कारण हैं की कोई भी इस जगह पर जाने से डरता हैं और कभी भी नहीं जाना चाहता|


इस बात में कितनी सच्चाई हैं या नहीं कह पाना बहुत मुश्किल हैं लेकिन इन सभी जगहों के आस पास रहने वालो का मानना हैं की यह सभी घटनाएं सच हैं, और इन सभी जगह पर कुछ न कुछ बुरी घटनाएं हमेशा होती रहती हैं, इसलिए मेरे हिसाब से भी यही मानना हैं की वैसे तो भगवान् भी नहीं होते हैं लेकिन लोगो की अटूट श्रद्धा और विश्वास है उन पर ठीक उसी तरह से बुरी आत्माये या प्रेत भी हमे नज़र नहीं आते पर होते जरूर हैं|





0
0