| Posted on | astrology
Occupation | Posted on
वास्त्तुशास्त्र के अनुसार सपने मे मधुमक्खी का छत्ता दिखने पर बहुत से शुभ तथा अशुभ दोनों तरह के संकेत मिलते है। यदि आपको रात मे सोते समय सपने मे मधुमक्खी का छत्ता दिखे तो समझ लीजिये कि आपके जीवन मे बहुत से बदलाव आने वाले है, जैसे कि आपके घर जल्द ही लक्ष्मी माँ मेहरवान होने वाली है आपके घर मे जल्द ही धन सम्पति की प्राप्ति होने वाली तथा आपके जीवन मे प्यार के नए उमंग भरने वाले है, और आपके जीवन मे जो भी परेशानिया है वह जल्द ही दूर होंगी और आपके जीवन मे खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी।
0 Comment
| Posted on
आइए जानते हैं कि यदि सपने में मधुमक्खी का छत्ता दिख जाए तो वह क्या दर्शाता है वैसे तो यदि सपने में मधुमक्खी दिख जाए तो वह शुभ और अशुभ दोनों परिणामों को दर्शाती है यदि आपको सपनों में मधुमक्खी छतों पर बैठी नजर आती है तो यह भरे पूरे परिवार का सूचक है। ज्योतिष के अनुसार यदि मधुमक्खी फूल पर बैठी है तो इसका मतलब धन चोरी, सट्टे में हार, या फिर व्यवसायिक जीवन में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
यदि आपके घर में कहीं पर भी मधुमक्खी ने छत्ता बना लिया है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से घर में कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती है।
0 Comment