मच्छर मारने वाले ऑल आउट में क्या होता है और ये इतना महंगा क्यूँ है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

Blogger | Posted on | others


मच्छर मारने वाले ऑल आउट में क्या होता है और ये इतना महंगा क्यूँ है ?


8
0




Blogger | Posted on


मच्छरों के लिए मैं आपको एक बहुत ही सस्ता और किफायती तरीका बता रहा हूँ. कृपया निर्देशों का ध्यान रखें.

बाजार में किसी भी कृषि से संबंधित दुकान मे ये आपको मिल जाएगा. इस कीटनाशक का नाम Deltamethrine है और यह k othrine के नाम से बाजार मे Bayer कंपनी इसे बेचती है. इसकी 1 लिटर की बोतल करीब 1500/- रुपये की है.

उपयोग विधि - यह रंग रहित, गंध रहित, द्रव है जिसका 40 एमएल आपको 1 लीटर पानी मे घोलना है और 20 वर्ग मीटर मे इसे स्प्रे करना है। दीवारों अलमारियों और सीलिंग पर इसे एक समान स्प्रे कर दें। एक अंदाज से आप ये समझिये कि 1 लीटर तैयार द्रव आपको 10 गुना 10 के कमरे मे पूरा स्प्रे करना है। आधे घंटे के बाद सूखने पर आप लकड़ी या मेटल की वस्तुओं को सूखे कपडे से पोंछ सकते हैं ताकि पानी के धब्बे निकल जाएं।

उपयोगिता - अच्छी तरह से एक समान स्प्रे करने पर इसका असर 2 से 3 महीने तक रहता है। इस प्रकार यदि कीमत की तुलना की जाए तो यह सिर्फ 60 रुपये का पडता है। यह सिर्फ मच्छरों से ही नही परन्तु सभी रेंगने वाले और उडने वाले कीडों से आपको बचाता है। यह मक्खी मच्छर चींटी काॅकरोच सभी पर एक समान प्रभावी है।

अगर इस स्प्रे को नियमित रूप से प्रति 2 महीने में करें तो 1 साल बाद आप 3–3 महीने मे भी कर सकते हैं। प्रथम 2 बार स्प्रे आपको 40 मिली k othrine को 1 लीटर पानी मे घोलकर करना है उसके बाद 20 मिली को 1 लीटर पानी मिलाकर करना है। अर्थात दवाई की मात्रा आधी करनी है।

35 मिली के आॅथरिन को आधे लीटर पानी मे घोलेंऔर नायलोन की मच्छ्रदानियों को इसमे डुबोकर छांव मे सुखा लें। 9 महीने तक मच्छर इसमें घुस नहीं पायेंगे।

सावधानी - वैसे के आॅथरिन पूर्ण रूप से सुरक्षित है फिर भी स्प्रे करने से पहले चेहरे को कपडे ढंक ले और खाने पीने की वस्तुओं को अलमारी मे रखें। WHO और NICD द्वारा ये RESIDUAL SPRAYING के लिए मान्यताप्राप्त हैं।

मेरी जानकारी में यह प्रोडक्ट 25 साल से भारत मे उपलब्ध है परन्तु पहले ये सिर्फ रजिस्टर्ड पेस्ट कंट्रोल वालों को ही उपलब्ध था।

Letsdiskuss


5
0

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


मच्छर मारने वाले ऑल आउट इतना महंगा इसलिए होता है क्योंकि आप को जान के हैरानी होगी की मच्छर मरने वाले Liquid में 96.4% मिट्टी का तेल होता है, फिर भी Liquid इतना महंगा बिकता हैं। इस Liquid में मिट्टी के तेल के अलावा और कई केमिकल भी होता है लेकिन बहुत कम मात्रा में। इन सभी केमिकल का जयादा मात्रा में पाए जाने के कारण यह महंगा होता है |

लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह भी होती है की इस liquid के अंदर ऐसा क्या होता है जिससे मच्छर बरी आसानी से मर जाता हैं।

Letsdiskuss( कर्टसी -https://www.flipkart.कॉम)
मच्छर मरने वाले Liquid में, मुख्य रूप से :-

(कर्टसी - https://www.indiamart.)

- इस Liquid में सबसे अधिक मात्रा में सुगंधित मिट्टी का तेल होता है, जो इस Liquid का 96.4% होता है।

- मिट्टी के तेल के बाद इसमें ट्रांसफ़्लुथ्रिन होता है, जो इस Liquid का 1.6% होता है।

- इसके बाद इसमें ब्यूटेट हाइड्रॉक्सिलोलिन होता है, जो इस Liquid का 1.0% होता है।





4
0

Blogger | Posted on


दोस्तो, हम सब यह जानते है कि मच्छरो से अनेको जानलेवा बिमारियाँ फैलती है। जिसकी वजह से ना जाने आए दिनों कितनी ही मौते होती हैं वह किसी वयस्क की या किसी नवजात की। मच्छरो को अनदेखा नही किया जा सकता हैं। आज कल मार्केट मे हर समस्या की दवा है। उसी प्रकार मच्छरो को खत्म करने की दवा भी बनाई गई है जिसका नामऑल आउटहै। यह एक एक नाइट उन्नत एपीएम फॉर्मूला वाला एक मच्छर नाशक स्प्रे है , जो डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारी फैलाने वाले मच्छरो से 12 घंटो तक लगातार सुरक्षा प्रदान करता है। मच्छर मारने वाले लिक्विड में मिट्टी का तेल होता है इसी के साथ इसमे कई और केमिकल को मिलाया जाता है जिससे इसकी सुगंध और कार्य को बदला जा सके और इसे इस तरीके का बनाया जा सके के यह बंद कमरे मे पूरी रात चालू होने के बाद भी ज्यादा नुकसान ना पहुँचा सके। आज कल महंगाई के जमाने में हर चीज महंगी है , तो ऑल आउट क्या चीज़ है। ऑल आउट में विभिन्न प्रकार के केमिकलो का समावेश होने के कारण इसका महंगा होना जायज है। ऑल आउट एक भारतीय मच्छर प्रतिरोधी ब्रांड है। ऑल आउट के अलावा मॉर्टिंन, गुड नाईट, टेर्मिनेटर जैसे कई ब्रांड मार्केट मे उपलब्ध है। Letsdiskuss


4
0