Content Coordinator | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
EVM यानि की इलेक्ट्रॉनिक वोटींग मशीन काफी टाइम से सुर्ख़ियों में छाई है। वैसे तो यह भी एक किस्म की मशीन ही है जो की वोट डालने एवं गिनती के लिए इस्तेमाल होती है पर क्यूंकि चुनाव का सारा दारोमदार इस मशीन पर है कुछ तथ्य इस के बारे में जानने जरूरी है।
सौजन्य: बिज़नेस टुडे
चुनाव में वोटो की गिनती पूरी होने के बाद इन मशीनों को एक स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है जो की स्टोरेज रूम भी होता है। स्टोरेज में रखने से पहले इस मशीन को इंजीनयर के द्वारा चेक किया जाता है और कुछ टेक्नीकल मापदंड होते है वो अगर मशीन पूरा कर सके तो ही उसे स्टोर किया जाता है। स्टोरेज में रखने से पहले उसे विविध पार्टियों के प्रतिनिधियों को दिखाया जाता है और उन के सही होने पर इन प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर भी लिए जाते है।
0 Comment