चुनाव के बाद EVM मशीनों का क्या होता है,क्या है इससे जुड़े नियम क़ानून? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Aayushi Sharma

Content Coordinator | Posted on | News-Current-Topics


चुनाव के बाद EVM मशीनों का क्या होता है,क्या है इससे जुड़े नियम क़ानून?


0
0




Blogger | Posted on


EVM यानि की इलेक्ट्रॉनिक वोटींग मशीन काफी टाइम से सुर्ख़ियों में छाई है। वैसे तो यह भी एक किस्म की मशीन ही है जो की वोट डालने एवं गिनती के लिए इस्तेमाल होती है पर क्यूंकि चुनाव का सारा दारोमदार इस मशीन पर है कुछ तथ्य इस के बारे में जानने जरूरी है।

Letsdiskuss सौजन्य: बिज़नेस टुडे 


चुनाव में वोटो की गिनती पूरी होने के बाद इन मशीनों को एक स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है जो की स्टोरेज रूम भी होता है। स्टोरेज में रखने से पहले इस मशीन को इंजीनयर के द्वारा चेक किया जाता है और कुछ टेक्नीकल मापदंड होते है वो अगर मशीन पूरा कर सके तो ही उसे स्टोर किया जाता है। स्टोरेज में रखने से पहले उसे विविध पार्टियों के प्रतिनिधियों को दिखाया जाता है और उन के सही होने पर इन प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर भी लिए जाते है।

वोटिंग के बाद 45 दिन तक वोट इन मशीनों में दर्ज रहते है। इन मशीनों को दुबारा इस्तेमाल में लाने से पहले भी उनकी जाँच होती है और जो मशीन सही से काम न करती हो उन्हें नष्ट कर दिया जाता है। 20 प्रतिशत मशीन हंमेशा रिज़र्व रखे जाते है और किसी सूरत में अगर कोई मशीन ठीक से काम न करे तो उसे बदल दिया जाता है। 



0
0

Letsdiskuss Ads