कल क्या होता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Himani Saini

| Posted on | entertainment


कल क्या होता है?


10
0




| Posted on


चलिए दोस्तों आज हम आपको कल क्या होता है इसके बारे में बताते हैं कल का इंग्लिश में टुमारो(tommorow) बोलते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि कल क्या होता है कल का मतलब होता है आने वाला कल या बीता हुआ कल होता।  आने वाले कल का मतलब होता है कि जब हम आज की रात बीतने पर दूसरे दिन की सुबह को कल कहते हैं। चलिए मैं आपको कल को एकदम आसान सरल भाषा में समझती हूं जैसे आप आज रात को अपने घर में सोए और जब अगले दिन सुबह हुई तो इस अगले दिन के सुबह को कल कहते हैं। उदाहरण के लिए जैसे आप कहीं जाने के लिए प्लानिंग बना रहे हैं तो आप बोलेंगे मैं कल दिल्ली जाऊंगा। कल का मतलब यही नहीं होता कि सिर्फ आने वाला कल वह कल कभी भी आ सकता जैसे एक कहावत बनी है बच्चे कल के नेता हैं तो  इस कहावत में कल का मतलब अगले दिन आने वाला कल नहीं है इसका मतलब है कि वह कल जल्द ही आने वाला है। इसके अतिरिक्त बीती हुई रात को भी या बीते हुए दिन को भी कल कहते जैसे आज का दिन है  और उसके पहले के एक दिन को कल कहते हैं।बीते हुए कल का उदाहरण है राम कल दिल्ली गया था। इसके मतलब बीते हुए कल का मतलब और भी होता है जैसे कि अगर हम कहे की कल के समय में वह राजा था और आज के समय में फकीर हो गया है तो इसका मतलब यह नहीं हुआ कि वह पिछले दिन का कल था इस कल का मतलब यह हुआ कि यह बहुत दिनों वाला कल था।

 इस प्रकार दोस्तों मैने आपको कल का मतलब समझाया आशा है कि आपको इसका मतलब समझ आ गया होगा अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई है तो मेरी इस पोस्ट को लाइक अवश्य करें।

 

 

Letsdiskuss

 

 

 


3
0

| Posted on


कल क्या होता है मैं आपको जानकारी देने वाली हूं :-

अक्सर देखा जाता है कि लोग कल को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि काल किसे कहते हैं आने वाले कल को या बीते हुए कल को। तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि दोनों को ही कल कहते हैं। कल को अंग्रेजी भाषा में टुमारो कहते हैं जिसका मतलब होता है आने वाला कल। और बीते हुए कल को अंग्रेजी भाषा में यस्टरडे कहते हैं। इस प्रकार मैंने आपको यहां पर  आपको बता दिया है कि कल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं। चलिए अब आपको मैं कुछ उदाहरण के जरिए समझता हूं कि आने वाला कल क्या कहलाता है और बीते  कल को क्या कहते हैं।

 

दोस्तों यहां पर मैं आपको आने वाले कल का एक उदाहरण बताती हूं :-

कल हमारे स्कूल से सभी बच्चों को पिकनिक ले जाया जाएगा। ये हुआ आने वाले कल का उदाहरण।

 

अब मैं आपको बीते हुए कल का उदाहरण बताना चाहूंगी:-

कल हम लोग फुटबॉल खेलने के लिए मैदान पर गए थे। ये हुआ बीते हुए कल का उदाहरण। दोस्तों यहां पर मैं बहुत ही सटीक तरीके से बताया है कि कल किसे कहते हैं। इसके अलावा हमें बचपन से ही कल के बारे में पढ़ाया जाता है। इसलिए सभी लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही आसान होता है। यदि आप किसी छोटे बच्चों से पूछ लेंगे की काल किसे कहते हैं तो वह भी बड़े आसानी से बता देगा की आने वाले समय और बीत जाने वाले समय को कल कहते हैं।

दोस्तों समय हम सभी के लिए काफी महत्व होता है इसलिए समय को व्यर्थ कामों में ना गवाएं अपने समय का सदुपयोग करें। सभी कामों को समय पर करना चाहिए क्योंकि किसी को मालूम नहीं होता है कि अगले छड हमारे साथ क्या हो सकता है।

 

 

Letsdiskuss

 

 

 

 


2
0