बिग बॉस 13 से शेफाली जरीवाला के एलिमिनेशन के बाद घर में एक बार दोबारा फेर बदल किया गया और सारा गेम पलट गया । ऐसे में इस हफ्ते की ख़ास बात यह रही की घर में बचे सभी कंटेस्टेंट का साथ निभाने के लिए कोई न कोई उनका चाहने वाला घर के अंदर आया। ऐसे में लाज़मी है की गेम जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ आ रहा है शो को हर दिन मिर्च मसाला लगा कर तड़केदार बनाया जा रहा है । अब घर में केवल सिद्धार्थ शुक्ला,रश्मि देसाई,पारस छाबरा,माहिरा,सहनाज,आसिम,आरती और विशाल बचें है।
ऐसे में आरती का साथ निभाने के लिए उनकी भाभी कश्मीरा साह आयी और आते ही अपनी धमाकेदार एंट्री से घरवालों के पसीने छुड़ा दिए। आते ही उन्होनें घर के सभी मेंबर को उनकी असलियत दिखाई और सबकी एक एक कर के क्लास ली। जिससे एक बात तो साफ़ साबित है की इस हफ्ते शो की टीआरपी हिट होने से कोई रोक नहीं सकता है । ऐसे में यह सब देखते हुए ऐसा लग रहा है की अब जल्दी ही आरती की गेम पलटने वाली है और वह भी फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हो सकती है। मगर कश्मीरा का घर पर आ कर ऐसे आरती को सपोर्ट करना आरती की गेम पर कितना असर डालेगा यह आने वाले दिनों में पता चलेगा या फिर आरती सिंह हमेशा की तरह स्क्रीन पर कम दिखाई देगी।