ट्रेन (train) को हिंदी में क्या कहते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Education


ट्रेन (train) को हिंदी में क्या कहते हैं?


4
0




| Posted on


आप सभी ने बचपन से लेकर आज तक कभी ना कभी ट्रेन में तो सफर किए ही होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं शायद बहुत से लोगों को यह बात मालूम नहीं होती है कि ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं तो कोई बात नहीं आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी कि ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं दोस्तों ट्रेन को हिंदी में लौह पथ गामिनी कहते हैं इसके अलावा ट्रेन को आम भाषा में रेलगाड़ी भी कहते हैं। अब तो आपको पता चल ही गया होगा की ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं।Letsdiskuss


2
0

student | Posted on


ट्रैन को हिंदी में "लोह-पथ-गमी-अग्निरथ" कहते है ।
इसलिए, ट्रेन "लोहतापामि अग्निरथ" है और रेलवे स्टेशन "लोहतापामिस्थान" है। :) आज के समय में, "लोहपतगामी अग्निरथ" का उपयोग केवल उस ट्रेन के लिए किया जा सकता है जो ड्राइविंग के लिए कोयले का उपयोग करती है।
आज, कई ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन का उपयोग करती हैं। तो, उनके लिए, हिंदी शब्द "लोहप्तगामी विद्युतरथ" होगा।
(सोर्स-गूगल )
Letsdiskuss


2
0

| Posted on


ट्रेन को हिंदी में लौह पथ गामिनी कहते हैं इसके अलावा इसे आसान भाषा में रेलगाड़ी भी कहते हैं। लेकिन रेलगाड़ी हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रित शब्द है। दरअसल ट्रेन लोहे की पटरी पर चलती है इसलिए इसे लोह पथ गामिनी कहा जाता है। अक्सर इन शब्दों का इस्तेमाल काफी कम किया जाता है जबकि अंग्रेजी के शब्द ट्रेन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। लौह पथ का मतलब होता है लोहे का रास्ता और गामिनी का मतलब होता है अनुगमन करने वाली या पीछे चलने वाली।Letsdiskuss


1
0

Occupation | Posted on


ट्रेन को हिंदी में 'लौह पथ गामिनी' कहा जाता है,इसके अलावा इसे सरल शब्दो मे रेलगाड़ी भी कहा जाता है ,लेकिन रेलगाड़ी हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रित शब्द होता है। जबकि ट्रेन लोहे की पटरी पर चलती है,इसलिए ट्रैन क़ो 'लौह पथ गामिनी' कहा जाता है,अक्सर इन शब्दों का इस्तेमाल कम किया जाता है, जबकि अंग्रेजी के शब्द ट्रेन का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। आज के समय मे लोग रेलगाड़ी शब्द का इस्तेमाल कम करते है।Letsdiskuss


1
0