BIMSTEC देश क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | News-Current-Topics


BIMSTEC देश क्या है?


0
0




Blogger | Posted on


भाजपा के चुनाव जीतने के साथ अब नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की तैयारियां शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री पद के शपथ समारोह में विश्व के काफी देशो के नेताओ को न्यौता भेजा गया है और इसी में बिम्सटेक देश के नेताओ के नाम भी शामिल है। यही वजह के चलते आजकल वापिस एक बार यह एशियाई देशो का समूह सुर्ख़ियों में बना है।

Letsdiskuss सौजन्य: जागरण 


बिम्सटेक का मतलब है बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम जीस में वे सारे देश शामिल है जो की बंगाल की खाड़ी के करीब है। इन देशो में भारत, श्रीलंका, भूटान, थाईलैंड, नेपाल और बांग्लादेश शामिल है और पाकिस्तान इस का सदस्य नहीं है। पाकिस्तान को न्यौता ना देना पड़े इसी लिए इस समूह के देशो को प्राधान्य दिया गया है।

वैसे तो यह समूह का नाम बीआईएसटीसी-ईसी था जिस में चार ही देश सदस्य थे। इन देशो में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और थाईलैंड शामिल थे और यह संगठन इन देशो के पारस्परिक विकास, साजा हितो के प्राधान्य और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए 1997 में बैंगकॉक घोषणा के तहत बनाया गया था जिस में बाद में दूसरे देशो के सम्मिलित होने से नाम बदला दिया गया था। वर्तमान दौर में यह संगठन इन सब देशो के बीच एक अच्छा गठबंधन और सहयोग के लिए अग्रेसर है। 



0
0

Picture of the author