अध्यक्ष राज ठाकरे के रूप में राहुल गांधी के "पप्पू" दिन क्या हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Content writer | Posted on | News-Current-Topics


अध्यक्ष राज ठाकरे के रूप में राहुल गांधी के "पप्पू" दिन क्या हैं?


0
0




Entrepreneur | Posted on


राजस्थान और छत्तीसगढ़ के धर्मयुद्ध मे आखिरकार कांग्रेस को जीत मिली और बीजेपी की हार हुई | कांग्रेस की जीत पर राज ठाकरे का कहना है की राहुल गाँधी " पप्पू से परम पूज्य बनने मे सफल रहे "


जी हाँ कांग्रेस की जीत का सारा श्रेय राहुल गांधी को दिया जा रहा है और साथ ही साथ ये भी कहा जा रहा है की इस जीत के बाद राहुल गाँधी काफी आगे बढ़ गए है, और अब वह देह से जुड़े मूल मुद्दों को समझने में सक्षम है, क्योंकि हाल ही के दिनों मे जिस तरह से राहुल गाँधी ने social media मे खुद के परिवार और खुद से जुड़े अपमानजनक troll को झेला है वह काफी सरहानीय है |
Letsdiskuss
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी केवल नाम के युवा नहीं है, वह एक भावुक व्ययक्ति और सवेंदनशील युवा के रूप मे निखर कर आये है | राहुल गाँधी के बारे मे लोगो का विचार है की उन्होंने हमेशा से ही देश के लिए चिंतित होकर काम किया है, साथ ही साथ उनके सलाहकारों ने उन्हें प्रधान मंत्री मोदी को सीधा सीधा निशाना ना बनाने की सलाह भी दी है, लेकिन फिर भी राहुल गाँधी नहीं माने और उन्होंने प्रधान मंत्री को "द्वारपाल" कह कर और उनके बोलने के तरीको का मज़ाक बनाये रखना जारी रखा जिस बात का उल्टा असर राहुल गाँधी पर ही पड़ गया और मीडिया की तरफ से भी उनको काफी कुछ सहना पड़ा पर पर इस बात से राहुल गाँधी को कोई फर्क नहीं पड़ा |

लेकिन राहुल की इन्ही लापरवाहियों की वजह से उन्हें परम पूज्य नहीं कहाँ जा सकता है जैसा की MNS नेता राज ठाकरे ने कहा पर एक सच यह भी है की एक सभ्य नेता के रूप मे उनका कद पिछले एक वर्ष मे तेज़ी से ऊंचाइयों की तरफ काफी बढ़ गया है, जो उनका हाल ही मे संसद मे दिया गया भाषण साबित करता है जो उनके राजनीति करियर में एक biggest game-changer के रूप में निखार कर आया है |


0
0