तीन तलाक को लेकर अब क्या नया नियम पारित हुआ है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Content writer | Posted on | News-Current-Topics


तीन तलाक को लेकर अब क्या नया नियम पारित हुआ है ?


1
0




B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on


तीन तलाक को असंवैधानिक और गैरकानूनी घोषित किए जाने के बाद केंद्र सरकार नेतीन तलाक देने के मसले को गंभीर रूप से लिया और इसेअपराध करार करने के बाद केंद्र सरकार ने तीन तलाक से जुड़े कुछ और नए नियम और कानूनों को ज़ारी किया गया है |

Letsdiskuss

ट्रिपल तलाक सभी मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है क्योंकि यह पुनर्वास की किसी भी आशा के बिना विवाह को समाप्त कर देता है | सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को पूरी तरह से असंवैधानिक करार दिया है और मुस्लिम औरतो के हक़ में सही फैसला लेने का आदेश ज़ारी किया है |

संसद में तीन तालक बिल पास होने पर हर जगह से नयी नयी प्रतिक्रियाए आ रही है जैसे सपा नेता आज़म खान का कहना है की मुसलमान सिर्फ जो कुरान में कहा गया है उससे मानेगा और देश का कोई भी मुसलमान इसे नहीं मानता | तीन तलाक के नियम को तोड़े जाने पर तीन साल तक की क़ैद व जुर्माना लगेगा | तीन तलाक पर कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद का कहना है की तीन तलाक के सभी कानून मुस्लिम महिलाओ को बराबरी का हक़ और सामान देता है | इससे पीड़ित सभी महिलाये अब कानूनी तौर पर अपनी समस्याएं दर्ज़ करवा पाएंगी और कानूनी तौर पर उसमे सही कारवाही की जाएगी |


0
0