Occupation | Posted on
वात रोग को जड़ से खत्म करने के कुछ घरेलू उपायो को अपना सकते है -
• बढ़ते उम्र के साथ अक्सर बुजुर्गो के जोड़ो या शरीर के किसी भी अंग मे वात पकड़ लेता है, जिस वजह से उनको बहुत सी परेशनीयों का समाना करना पड़ता है। ऐसे मे वात रोग को जड़ से ख़त्म करने के लिए हल्दी और सोंठ का पाउडर बनाकर लगातार 1-2हप्ते तक पीने से वात काफ़ी हद तक ठीक हो जाता है।
• जिन लोगो को वात हो जाता है, वह वात रोग से छुटकारा पाने के लिए लहसुन को भून कर खाने से वात रोग ठीक हो जाता है।
0 Comment
Founder and CEO | Posted on
>>वात रोग की घरेलू चिकित्सा -
सुबह जल्दी एकपुटीया लहसुन आधा किलो दूध में डालकर गरम करे, जब दूध आधा रह जाये तो छानकर ठंडा करके पी लें । अगले दिन 2 एकपुटीया लहसुन ले और उसी विधि से पिएँ। ऐसे करके 12 दिन तक एक - एक लहसुन की पोथी बढ़ाते जाएं और तेरहवें दिन से एक - एक पोथी की संख्या कम करते जाएं।
अश्वगंध, चोपचीनी, पीपलामूल, सोंठ का समान मात्रा में पिसा हुआ एक चम्मच चूर्ण दूध के साथ सुबह शाम पियें ।
रात को सोते समय 10 ग्राम दानामेथी के साबुत दाने निगल ले और पानी पीकर सो जाएं।
नीम की नयी पत्तियां (डेढ़ तोला) सुबह खाली पेट चबाएं और रात में सोते समय 50 ग्राम गुड़ और 1 तोला शुद्ध घी का सेवन करें. इसके तुरंत बाद पानी ना पिए।
0 Comment
0 Comment