देश भक्ति की परिभाषा क्या होनी चाहिये? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

Quotes | Posted on | others


देश भक्ति की परिभाषा क्या होनी चाहिये?


0
0




| Posted on


देशभक्ति की परिभाषा समझे बगैर ही आज कल लोग स्वयं को देशभक्त और सामने वाले को देशद्रोही घोषित करने के अभियान में जुटे हुए हैं.देशभक्ति का अर्थ देश से प्रेम करना है. देश से प्रेम का अर्थ देश के जमीन के टुकड़े से ही प्रेम नहीं है बल्कि देश वासियों अर्थात देश के नागरिकों से प्रेम है.

सिर्फ जमीन के टुकड़े से प्रेम फर्जी देशभक्ति है. देशभक्त वो होते हैं जो देश के दूसरे नागरिकों से प्रेम करते हैं चाहे वो किसी भी धर्म, जाति, लिंग, भाषा अथवा क्षेत्र के हो. सभी को अपना भाई बहन समझने वाले ही सच्चे देशभक्त हैं और यही देशभक्ति है. देशभक्ति के नाम पर नारे लगाकर शोर मचाना और सामने वाले को उसके मजहब, जाति के आधार पर देशद्रोही करार देने की कोशिश देशभक्ति कतई नहीं हो सकती है.
Letsdiskuss



0
0

Picture of the author