Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | Health-beauty
| Posted on
आइए दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि हमें अपने चेहरे पर मलाई के साथ क्या लगाना चाहिए जिससे हमारे रंगत में निखार आ जाए। मलाई जिसे हम मिल्क क्रीम कहते हैं वह हमारे स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है तो चलिए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं।
यदि आप के चेहरे में किसी भी प्रकार की समस्या है तो आपको बस इतना करना है कि आपको एक चम्मच मलाई लेना है और उसमें नींबू का रस मिलाना है और उसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मालिश करना है ऐसा हफ्ते में दो से 3 दिन करने से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
0 Comment
Occupation | Posted on
•मलाई के साथ हम एक चुटकी बेसन, एक चुटकी हल्दी और नीबू मिक्स करके चेहरे मे लगाने से चेहरे मे निखार आता है और चेहरे मे दाग दब्बे होते है वह दूर हो जाते है।
•मलाई के साथ एक चम्मच गुलाब जल, एक चुटकी बेसन , एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिक्स करके पेस्ट बना ले और चेहरे मे 5-10 मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी धो दे, फिर देखे चेहरे मे अलग ही ग्लो आएगा।
0 Comment
| Posted on
आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि जो लोग अपने चेहरे पर मलाई लगाते हैं तो उन लोगों को मलाई के साथ मिलाकर क्या लगाना चाहिए जिसे उनके चेहरे मे निखार आये।
1. मलाई के साथ बेसन हल्दी और मीठा सोडा डालकर एक पेस्ट बना लें और उसी को अपने फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे बाद में ठंडे पानी से फेस को वास कर ले । ऐसा करने से चेहरे पर काफी ज्यादा ग्लो आता है.।
2. मलाई के साथ हमें नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे में हल्के हाथों से मसाज करें और उसे ठंडे पानी से फेस वॉश कर ले इससे भी हमारे चेहरे में काफी ज्यादा ग्लो आता है.।
0 Comment