Sales Manager... | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
अपने आजादी के दिनों से ही पाकिस्तान आतंकवाद और सत्ता के दुरूपयोग के लिए काफी बदनाम हो चूका है। वैसे तो भारत सरकार हंमेशा से विश्व में पाकिस्तान की नापाक हरकतों को बयान कर रहा था, पर लादेन पर पाकिस्तान स्थित अबोटाबाद में अमरीकी हमले ने फिर से एक बार उस की इन हरकतों को उजागर कर दिया था। भारत के साथ इस मुल्क की दुश्मनी किसी से भी छुपी नहीं है। हाल ही में हुए पुलवामा हमले में भी उसने आतंकीयो का साथ दिया था और अब उसे ऐसी हरकतों का बड़ा नुक्सान उठाना पड सकता है। आइये देखते है क्या क्या नुक्सान हो सकता है पाकिस्तान को ऐसी नापाक हरकतों से।
सौजन्य: डेली एक्सप्रेस
0 Comment