Cannes में ऐश्वर्या के गाउन से ज्यादा किस बात की चर्चा हुई? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Aayushi Sharma

Content Coordinator | Posted on | Entertainment


Cannes में ऐश्वर्या के गाउन से ज्यादा किस बात की चर्चा हुई?


0
0




Media specialist | Posted on


अब तक सभी फंस सिर्फ इसी इंतज़ार में थे आखिर ऐश्वर्या राय रेड कारपेट पर कब वाक करेगी, वह कांन्स फिल्म फस्टिवल के आखिरी दिन रेड कारपेट पर नज़र आयी और एप मेटालिक लुक से सबको घायल कर गयी |  

Letsdiskuss (courtesy-koimoi)

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने मैटेलिक फिश-कट गाउन पहन कर शानदार एंट्री की, लेकिन नोटिस करने वाली बात यह थी की उन्होनें एयरिंग्स ना पहन कर केवल ईयर मेकअप किया और इस दौरान उनके ईयर मेकअप ने सारी लाइमलाइट चुरा ली।

(courtesy-News18)
 

72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के बाद अब कान्स की क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश एंड अट्रैक्टिव अवतार में आ पहुंचीं और कान्स में पहुंचते ही सबकी निगाहें ऐश्वर्या पर ठहर कर रह गईं। मैटेलिक गाउन में ऐश्वर्या कमाल की लग रही थीं, लेकिन आउटफिट से ज्यादा उनके ईयर मेकअप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

(courtesy-ABPlive)
 

कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने जो गोल्डन मैटेलिक फिश-कट गाउन पहना था वह Jean-Louis Sabaji द्वारा बनाया गया था | इस वन-शोल्डर फिश-कट गाउन में ऐश्वर्या का लुक बेहद खास था, लेकिन आउटफिट से नजरें हटाकर जरा उनके ईयर मेकअप पर ध्यान दें। बिना ईयररिंग्स के ऐश्वर्या ने अपने कानों को मेकअप से हाईलाइट किया। उनके एक कान को गोल्ड ग्लिटर से पूरी तरह सजाया गया है और बीच में डायमंड स्टोन है। वहीं दूसरे कान पर डायमंड स्टोन के साथ सिर्फ पियर्सिंग की जगह गोल्ड ग्लिटर है।




 ऐश्वर्या का ये ईयर मेकअप और लुक उनके अब तक की सभी कान्स एपीरियंस से बिल्कुल अलग था और वह बेहद खूबसूरत लग रही थी हमेशा की तरह, वे हर साल कुछ न कुछ नया ट्राय करती हैं। कभी लिपस्टिक तो कभी ईयर मेकअप उनके यूनिक मेकअप स्टाइल में शामिल होते हैं।

(courtesy-latestly)

 वहीं बाकी मेकअप की बात करें तो ऐश्वर्या ने ब्रॉन्ज लुक के साथ ग्लिटर आईशैडो और ब्लैक लाइनर से अपने आई मेकअप को बोल्ड बनाया और उन्होंने अपने लिप्स को ब्राउन ग्लोसी न्यूड लिपस्टिक से सजाया। और अगर हम उनके हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो ऐश्वर्या के बालों को साइड पार्टिंग के साथ स्ट्रेट करके स्लीक ओपन लुक दिया गया था। इतना ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या कान्स में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंचीं थी जहाँ आराध्या अपनी मम्मी के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आईं। 


0
0

Picture of the author