क्या रहा सीबीएसई रिजल्ट और किसने किया टॉप? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Aayushi Sharma

Content Coordinator | Posted on | Education


क्या रहा सीबीएसई रिजल्ट और किसने किया टॉप?


0
0




Teacher | Posted on


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट (2may ) यानी आज घोषित कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के रिजल्ट को ले कर सीबीएसई की चेयरमैन अनिता ने बताया कि इस बार हंसिका शुक्‍ला और करिश्‍मा अरोड़ा ने इस बार टॉप किया है। दोनों ने ही 499 अंक हासिल किए हैं और इस बार कुल 83.4 प्रतिशात स्टूडेंट पास हुए हैं।  

Letsdiskuss (courtesy-Jagran Josh)
जिसमें से 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.प्रतिशत ट्रांसजेंडर हैं। सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन शानदार रहा। यहां करीब 98.2 प्रतिशत स्टूडेंड पास हुए। वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई का प्रदर्शन है। यहां पर 92.93 प्रतिशत स्टूडेंड पास हुए। वहीं दिल्ली तीसरे में 91.87 स्टूडेंट पास हुए हैं। सीबीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल यूपी से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया। हमेशा कि तरह इस बार भी लड़कियां लड़कों से बाज़ी मार गयी |


0
0

Letsdiskuss Ads