System Analyst (Wipro) | Posted on | others
0 Comment
Occupation | Posted on
यदि आप जॉब करती है और आपके बच्चा छोटा है तो ऑफिस के साथ-साथ बच्चे का पालन -पोषण करने के लिए आप अपना सारा काम ऑफिस मे ही खत्म करके आये कोई भी काम घर पर आ कर ना करे, घर आकर अपने बच्चे क़ो समय -समय पर खाना पीना खिलाये तथा समय से बच्चे क़ो नहलाकर तैयार करे और समय से सुला दे,इससे बच्चे का पालन - पोषण अच्छे से होगा और आप अपनी जॉब भी अच्छे से कर पाएंगे।
0 Comment
| Posted on
आप जानना चाहते हैं कि यदि महिला जॉब करती हो और उनका बच्चा छोटा हो तो वह अपने बच्चे का पालन पोषण कैसे कर सकती है इसके लिए मैं आपको कुछ टिप्स बताती हूं।
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि जॉब करने के लिए ऑफिस जाने का एक टाइम निश्चित होता है उसी निश्चित टाइम से पहले आप अपने घर की सभी काम करिए तथा बच्चे को कुछ समय देकर उसे पढ़ाइए खाना-पीना खिलाइए नहला दीजिए, तथा उसे होमवर्क करने के लिए दीजिए और कहिए कि शाम को आकर मैं चेक करूंगी। तथा ऑफिस से आने के बाद आप अपने बच्चे के साथ कुछ समय बताएं उनके साथ खेलें तो आपका बच्चा खुश रहेगा तथा उसका पालन पोषण भी सही ढंग से हो सकेगा।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों जब आप खुद जॉब करते हो तो ऐसे में बच्चों का सही पालन पोषण कैसे करें। तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे जॉब में भी बच्चे का सही पालन पोषण कैसे कर सकते हैं। बच्चों का सही पालन पोषण करना केवल उन्हें खाना खिलाना या स्कूल भेजना नहीं होता बल्कि बच्चों की सही तरह से परवरिश करना भी होता है। बच्चों के पालन पोषण में जरूरी है कि बच्चों को अनुशासित रखा जाए। घर में कुछ ऐसे नियम को बनाया जाए जैसे कि बिना होमवर्क किए आप टीवी नहीं देख सकते हैं। ऐसा करने से बच्चा अनुशासित रहता है।
0 Comment