Delhi Press | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
बिज़नेस वर्ल्ड का एक जाना माना नाम वी जी सिद्धार्थ इस बार अपने बिज़नेस मॉडल की जगह खुद गायब होने की वजह से सुर्ख़ियों में है। cafe Coffee day एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई ना जानता हो। इस कंपनी के चेरमैन और फाउंडर वी जी सिद्धार्थ सोमवार सुबह अपने घर से हासन जा रहे है ऐसा बोलकर गाड़ी में निकले पर उन्होंने मैंगलोर की और यात्रा की। रास्ते में नेत्रावती नदी के तट पर उन्होंने चालक को गाडी रोकने को बोला और किसी से फोन पर बात करते करते नदी के किनारे टहलना शुरू किया। करीब एक घंटे तक उनके वापिस ना आने की वजह से चालक ने उन्हें फोन किया तो फोन बंध आ रहा था जिसकी सूचना उसने घरवालों को दी।
सौजन्य: बिज़नेस टुडे
0 Comment