ऐसे कौन से 5 अभिनेता है जो गुमनामी के अँधेरे में खो गए हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Entertainment


ऐसे कौन से 5 अभिनेता है जो गुमनामी के अँधेरे में खो गए हैं ?


8
0




System Analyst (Wipro) | Posted on


बॉलीवुड का बड़ा पर्दा हो या डेली सोप का छोटा पर्दा कुछ समय बाद किसी ने किसी के लिए इसकी चमक फीकी पड़ ही जाती है । जैसा कि इस बात से सभी लोग वाकिफ़ है कि बॉलीवुड को सपनों की नगर कहा जाता है, और इसको ऐसे ही सपनों की नगरी नहीं कहते बल्कि यहाँ कई लोगों के सपनें पूरे भी होते हैं और कई लोग अपने सपनों के साथ वापस लौट जाते हैं । खैर ये सब तो यहाँ आम बात है , जो लोग सफल हो गए उन्हें पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है और जो लोग नाकाम रह गए उन्हें एक सिमित समय के बाद सब भूल जाते हैं । तो आइये आज हम बात करते हैं ऐसे अभिनेताओं की जो इस सपनों को नगरी में आये तो और कुछ समय बाद कहीं गुम भी हो गए ।

Letsdiskuss (इमेज -गूगल)

- फरदीन खान :-


फरदीन खान जो की बॉलीवुड अभिनेता फ़िरोज़ खान के बेटे हैं, इन्होनें अपने करियर एक गुड और हैंडसम लुक के साथ किया । यह एक चोकोलेट हीरो के रूप में नज़र आये । इनका अंदाज़ इतना अलग था कि कई लडकियां इन पर फ़िदा रहती थी । फरदीन खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म "प्रेम अगन" जो की 1998 में आई इससे की । इस फिल्म ने कोई खासा कमाल नहीं दिखाया । उसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया जो कि फ्लॉप रहीं । 2010 में आई फिल्म "दूल्हा मिल गया " में उन्हें उनके फेन ने आखरी बार देखा और उसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई । अब उनका लुक पूरी तरह बदल गया है और उन्हें अब पहचनना मुश्किल हो गया है ।

- उदय चोपड़ा :-

दूसरा नाम बॉलीवुड के प्रसिद्द निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा का है ,जो कि फ़िल्मी दुनिया से गायब हो चुके हैं । साल 2000 में आई एक बेहतरीन फिल्म "मोहब्बतें" से अपने करियर की शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा अब इस सपने की नगरी में काईन खो गए हैं । 46 साल की उम्र में पहुचें उदय चोपड़ा जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है । यह फ़िल्मी दुनिया में कोई भी स्थान प्राप्त नहीं कर पाए । इन्हें अब देख कर पहचानना भी कुछ मुश्किल है । बॉलीवुड में एक चीज़ तो सही है कि यहाँ लोग अपनी क़ाबलियत से ही आगे आ सकते हैं , अपने पिता या अपने रिश्तों को ज़रिये नहीं ।

- हरमन बवेजा :-

हरमन बवेजा इस नाम को भी वर्तमान समय में कोई जानता होगा । जब हरमन बवेजा ने बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अंदाज़ में कदम रखा तो सभी को यह लगा कि हरमन और अभिनेताओं को टक्कर देने आए हैं , पर ऐसा कुछ न हो सका । हरमन बवेजा फिल्म निर्देशक हैरी बावेजा और निर्माता पम्मी बावेजा के बेटे है । हरमन ने साल 2008 में फिल्म "लव स्टोरी 2050" से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की जो कि कुछ ख़ास नहीं थी । उसके बाद साल 2009 में हैरी बावेजा ने अपने बेटे के लिए रोमांटिक फिल्म "व्हॉट्स योर राशि" बनाई जो कि पहली फिल्म की तरह ही फ्लॉप हुई । वह फ़िल्मी दुनिया से पूरी तरह गायब हैं और अब तो उन्हें पहचाना भी नहीं जा सकता है ।

- शादाब खान :-


इन नाम को तो शायद ही कोई जानता भी होगा । आपको बता दें कि शादाब खान अमजद खान के बेटे हैं और उन्होंने फिल्म "राजा की आएगी बारात" से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी ने काम किया था। यह फिल्म हिट तो नहीं हो पाए साथ ही शादाब भी एक फ्लॉप हीरो बनकर रह गए । शादाब खान अपने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमा नहीं सके । इतना ही नहीं अब उनके नाम के साथ-साथ लोग उनका चेहरा भी भूल गए और वो एक गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे हैं ।

- विवेक मुशरान :-


फिल्म सौदागर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विवेक मुशरान अब शायद ही इन्हें कोई याद करता होगा । वैसे तो फिल्म में विवेक के किरदार और उनके अभिनय को काफी सराहना मिली । ये फिल्म ब्लॉकबस्टर भी रही, और इतना ही नहीं इस फिल्म ने सिल्वर जुबली तक मना ली पर अपने फिल्म के इस अभनेता की किस्मत न बना सकी। इस फिल्म में के बाद मानो बॉलीवुड को विवेक मुशरान के रूप में एक बेहतरीन कलाकार मिल गया था , और इनकी काफी फिल्में हिट भी रही । पर कहते हैं न चांदनी रात के बाद अमवास भी आती है , वैसे ही इनका फिल्म इंडस्ट्री से नाता थोड़ा कम होता गया जिसके बाद उन्होंने छोटे परदे की ओर रुख कर लिया । अब इनकी इंडस्ट्री के साथ-साथ इनके लुक में भी काफी बदलाव देखने मिला है तो ये हैं कुछ बॉलीवुड कलाकार जिन्हें अब सिर्फ पहचाना ही मुश्किल नहीं बल्कि यह इस सपने की दुनिया में कहीं गुम भी हो गए हैं । ये सपनों की दुनिया है, जहाँ हर समय एक जैसा ही होता ।

और पढ़े- बॉलिवुड अभिनेता सैफ अली खान 5000 हजार करोड़ की संपत्ति होते हुए भी इसके मालिक क्यों नहीं हैं ?


4
0

| Posted on


बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर लोगों का सपना होता है कि काश हम भी यहां पर आए और अपनी जगह यहां पर बना सके लेकिन कहां हर किसी की किस्मत में ऐसी नसीब बनती है आज हम यहां पर उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम तो रखे लेकिन कुछ दिनों बाद बॉलीवुड ने उन्हें कुछ इस कदर भुला दिया कि अब बॉलीवुड में उनका नामोनिशान तक नहीं बचा है तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह कौन-कौन से कलाकार है जिन्हें बॉलीवुड ने पूरी तरह से भुला दिया है कुछ आर्थिक तंगी की वजह से।

विवेक मुशरान, शादाब खान, हरमन बवेजा, फरदीन खान, उदय चोपड़ा, जैसे मशहूर कलाकारों के नाम तो आपने सुना ही होगा इन सभी कलाकारों अपने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी लेकिन कुछ आर्थिक तंगी की वजह से बॉलीवुड ने ने पूरी तरह से भुला दिया है।

Letsdiskuss


3
0