सिम्बा फिल्म में कौन सा सन्देश छुपा हुआ है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Entertainment


सिम्बा फिल्म में कौन सा सन्देश छुपा हुआ है ?


3
0




Content writer | Posted on


रणवीर सिंह और सारा अली खान की नयी फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में आ चुकी है , जिसको डायरेक्ट किया है रोहित शेट्टी ने ,और प्रोडूस किया है करन जोहर ने | रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह आपको भ्रष्ट पुलिसवाले के रूप में नज़र आएंगे और उनका लुक कुछ कुछ सिंघम फिल्म के अभिनेता अजय देवगन जैसा देखने को मिलेगा | रोहित शेट्टी की इस फिल्म में आपको भरपूर एंटरटेनमेंट और मसाला देखने को मिलेगा |

Letsdiskuss

इस फिल्म के माध्यम से रोहित शेट्टी ने सभी को औरतो के प्रति हो रहे अत्याचारों को रोकन के लिए कहा है लेकिन पूरी फिल्म में कही भी औरतो से जुड़े आओ -भाव कही नहीं दिखते और साथ ही रपे के विषय को मसाला बना कर दिखाना ठीक नहीं है अब रोहित शेट्टी की इस सोच को क्या कहा जाए ये तो खुद में सोचने वाली बात है |


(cortesy-twitter)

सारा अली खान ने भी इस फिल्म में बखूबी अपना किरदार निभाया है और उन्हें स्क्रीन पर देख कर कही भी ऐसा नहीं लग रहा की यह उनकी दूसरी फिल्म है , वो बेहद ही सुन्दर और आत्मविश्वास से भरी हुई नज़र आ रही है |
तो अगर आपको भी मसालेदार फिल्मो का शौक है तो सिम्बा देखने जरूर जाए |




1
0