| Posted on
आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी उम्र 20 वर्ष से भी कम है।
अनुष्का सेन :-
अनुष्का सेन टीवी की एक ऐसी कलाकार है जिनकी उम्र 18 वर्ष से भी कम है अनुष्का सेन टीवी सीरियल झांसी की रानी से मशहूर हुई थी अब वे टीवी की एक जाना पहचाना चेहरा बन चुकी है और वे अपने 1 एपिसोड का 48000 हजार रुपए लेती है।
जन्नत जुबैर :-
जन्नत जुबैर की उम्र 19 वर्ष है और वे करोड़ों की मालकिन है जन्नत जुबैर ने साल 2009 में टीवी सीरियल फुलवा से बतौर चाइल्ड से जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
0 Comment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
आज के समय में छोटा पर्दा हो या बड़ा पर्दा इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि छोटे परदे के सभी कलाकारों ने खुद को इस तरह से मोल्ड किया है की अब आपको ग्लैमर और ब्यूटी की बात सिर्फ बॉलीवुड के लिए नहीं करनी पड़ेगी आप छोटे परदे पर भी इन शब्दों का पूरा - पूरा असर देख सकते है |
(courtesy-LikeWike)
इसलिए आज हम आपको छोटे परदे की उन अभिनेत्रियों के बारें में बताएँगे जिनकी उम्र 20 साल से कम है लेकिन उनकी अदाएं और जलवे किसी से कम नहीं है, और अदाओं और इन जलवों के अलावा आप बेझिझक इनका शानदार अभिनय देख सकते है |
(courtesy-Celebz Profiles)
अशनूर कौर:
0 Comment