लाश को रात में अकेले क्यों नहीं छोड़ा जाता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Brij Gupta

Optician | Posted on | others


लाश को रात में अकेले क्यों नहीं छोड़ा जाता है?


4
0




Content writer | Posted on


कुछ पौराणिक मानयताओं के अनुसार कभी भी व्यक्ति का अंतिम संस्कार रात को नहीं किया जाता है इसलिए ऐसी मान्यता है की किसी व्यक्ति की मृत्यु रात में हो जाती हैं तो लोग उसे रात में ही श्मशान घाट नहीं ले जाते हैं बल्कि लोग लाश को घर में ही रख कर उस लाश की रखवाली करते हैं| मगर क्या अपने इस प्रथा के बारे में सोचा हैं कि आखिर क्यों लोग लाश को अकेले नहीं छोड़ते |
शास्त्रो के मुताबिक यदि दिन ढलने के बाद किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति के शव को तुलसी के पौधे के पास रखा दिया जाता है और उस लाश को अकेला नहीं छोड़ा जाता हैं क्योंकि मारे हुये व्यक्ति की आत्मा वहीं पर भटकती हैं और सभी को देखती हैं| मरने के बाद शरीर खाली हो जाता है और ऐसे में बुरी आत्माओ का साया उस शरीर पर अपना कब्जा जमा सकती है| इसीलिए लोग शव के पास रात को रहते हैं और लाश को अकेला नहीं छोड़ते हैं ताकि कोई बुरी आत्मा इस लाश पर अपना कब्जा ना जमा सके और किसी व्यक्ति या वस्तु को नुकसान ना पहुंचा सके|
इन्ही कुछ कारणों की वजह से कभी भी किसी लाश को रात में नहीं जलाया जाता है |


Letsdiskuss


3
0

Blogger | Posted on


शास्त्रों के मुताबिक अगर दिन ढलने के बाद इंसान की मौत होती है तो आदर के साथ तुलसी के पौधे के पास रखनी चाहिए. ... कहा जाता है कि इंसान की मौत के बाद शरीर आत्मा से खाली हो जाता है. और इस शरीर में कोई बुरी आत्मा का साया अपना अधिकार जमा सकता है. यही वजह है कि रात में शव को अकेले नही छोड़ा जाता है.


2
0