@letsuser | Posted on
राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी रैली में कहा था, ''नरेंद्र मोदी ने कहा था- मेक इन इंडिया. अब आप जहां भी देखो. अब मेक इन इंडिया नहीं...रेप इन इंडिया है. अखबार खोलो. झारखंड में महिला से बलात्कार. उत्तर प्रदेश में देखो तो नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला का रेप किया. उसके बाद उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है. नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते. हर प्रदेश में हर रोज़ रेप इन इंडिया. मोदी जी कहते हैं- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. मोदी जी, आपने ये नहीं बताया कि किससे बचाना है. बीजेपी के एमएलए से बचाना है.''
0 Comment
हमेशा की तरह इन दिनों भी राहुल गाँधी चर्चा का विषय बनें हुए है,मगर उनका मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया वाला बयान कितना सही है कितना गलत यह जनता बहुत खूब जानती है तो चलिए आपको बतातें है आखिर क्या है पूरा मामला| आखिर ऐसा क्या हो गया जो राहुल गाँधी ने मेक इन इंडिया को बना दिया रेप इन इंडिया|
-moneycontrol
0 Comment