Blogger | Posted on | others
Blogger | Posted on
जीन्स पैंट ऐसी पोशाक है जो की हर किसी पर जंचती है और काफी मजबूत होने की वजह से वे लंबे टाइम तक टिकती भी है। जीन्स की फैशन कभी आउट ऑफ़ डेट नहीं होती और इसी लिए यह हर उम्र के लोगो की पसंदीदा पोशाक भी है। आम तौर पर देखा गया है की जीन्स की पैंट पर छोटे छोटे बटन लगे होते है।
सौजन्य: इंडिपेंडेंट
वैसे तो लोग सोचते है की यह फैशन के लिए दिए गए है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। पहले के दौर में जीन्स पैंट ज्यादातर मजदुर और मैकेनिक पहनते थे। उनके काम के लिए वो अपनी जेब में औज़ार भी रखते थे जिसके चलते जेब जल्दी फट जाती थी या फिर उसकी सिलाई निकल जाती थी।
0 Comment