जिस तरह से दिल्ली के चुनाव नज़दीक आ रहे है ऐसे में यह सवाल बिलकुल लाज़मी है की दिल्ली की जनता को अरविन्द केजरीवाल इतना क्यों पसंद है | तो चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते है और जानते है केजरीवाल से जुड़ें अहम् मुद्दों को |
- केजरीवाल जी सबकी पसंद इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि उन्होनें महिलाओं की हित में बढ़ चढ़ कर काम किया है और सभी महिलाओं की सुरक्षा दृस्टि को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए हर तरह की बस में टिकट फ्री कर दी है | इससे महिलों के अंदर सम्मान और आत्मविश्वास आया की वह बिना सोचे समझें कही भी कभी भी आसानी से ट्रेवल कर सकती है |
- इसके अलावा उनका सबसे बड़ा योगदान यह था की रोडरेज से जुड़ी घटनाओं पर काम किया | उन्होनें सड़क हादसे में घायल इंसान का इलाज़ फ्री में करवाने का फैसला लिया जिसे दिल्ली की जनता द्वारा बहुत सराहा गया और उन्होनें लोगों के दिलों में अपने लिए नाम और सम्म्मान कायम किया |
- इतना ही नहीं बल्कि उन्होनें ज़मीनी तौर पर बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा के छेत्र में भी काम किया और सरकारी स्कूलों में बच्चों को उनके टैलेंट के आधार पर उन्हें आगे बढ़ाया और अध्यापकों को और अच्छा प्रशिक्षण देने के लिए प्रोत्साहित किया और और उन्हें अच्छी से अच्छी वर्कशॉप दी |
- इसके अलावा उन्होनें कुछ ऐसे भी काम किये जिसकी सरहाना आसान नहीं जैसे साल 2019 में में डेंगू के करीब करीब 1 प्रतिशत मामलें सामने आये जबकि सब यह बात जानते है की बीते कुछ सालों में दिल्ली में डेंगू के कई मामलें थे |