Anonymous
Delhi Press | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
इस्लाम के अनुसार शरीयत के कानून के मुताबिक़ कोई भी पुरुष महिला को अगर तीन बार तलाक बोल देता है तो वो महिला के कानूनन सारे अधिकार ख़त्म हो जाते है और वो उस पुरुष की पत्नी नहीं रहती। इस कानून में परिवर्तन की काफी मांग उठ रही थी पर इसे इस्लाम और मुस्लिमो का निजी मसला बताकर हर बार पल्ला झाड़ लिया जाता था। मोदी सरकार के आने के साथ इस कानून में बदलाव की मांग को सूना गया और अब सदन में एक बिल पारित कर के इस तीन तलाक के रिवाज को हंमेशा ख़त्म कर दिया गया है।
सौजन्य: संकल्प न्यूज़
0 Comment