@letsuser | Posted on | others
Student | Posted on
अपने स्कूली दिनों में मैं एक उत्तम विद्यार्थी था जो पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छी मेहनत करता था। परंतु जब मैंने 12वीं कक्षा पार की उसके बाद में कुछ महीने अपने घर पर ही था और मैंने निर्णय लिया कि मैं बेसिक कंप्यूटर की पढ़ाई करूंगा। कंप्यूटर सीखने के लिए मैं कंप्यूटर इंस्टिट्यूट गया। मुझे कंप्यूटर की कोई ख़ास जानकारी नहीं थी और कंप्यूटर क्लास के पहले दिन ही वहां इंग्लिश टाइपिंग कंपटीशन हो रहा था। और सभी स्टूडेंट अपनी टाइपिंग कर रहे थे। उनकी टाइपिंग स्पीड 20 से लेकर 30 तक थी और जब बारी मेरी आई तो मैं टाइपिंग तक नहीं कर सका और मेरी स्पीड केवल 1की आ रही थी। वह पल मेरे जीवन का सबसे शर्मनाक पल था जहां सभी स्टूडेंट अपनी स्पीड को देखकर खुश हो रहे थे वहां मैं अपनी टाइपिंग स्पीड को लेकर काफी शर्मिंदा हो रहा था।
(Source :- Google)
0 Comment