Science & Technology

4 जी मोबाइल टेक्नोलॉजी क्या है

image

| Updated on September 25, 2023 | science-and-technology

4 जी मोबाइल टेक्नोलॉजी क्या है

5 Answers
1,356 views
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 22, 2023

चलिए आज हम आपको 4G मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हैं

4G का मतलब मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का फोर्थ जनरेशन यानी चौथी पीढ़ी होता है जिसमें जी तात्पर से जेनरेशन से है।यह आज तक का सबसे अधिक विकसित मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी के रूप में उभर कर आया है क्योंकि यह टेक्नोलॉजी गांव-गांव और गली-गली हर जगह उपलब्ध है इसकी शुरुआत sweden में 2009 में हुआ था। लेकिन भारत में 4G की शुरुआत 2012 में हुई थी इसकी वजह से हर एक डिजिटल क्षेत्र को काफी ज्यादा लाभ हुआ है।

4G में हम बिना किसी रूकावट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकते हैं जोकि 2G 3G के समय में नमुमकिन के जैसा था।

4G data को ट्रांसफर करना बहुत ही आसान बना दिया।

4G को उपयोग करने के लिए एक 4G फोन की आवश्यकता होती है।

Letsdiskuss

और पढ़े- वर्ल्ड की टॉप 10 टेक्नोलॉजी कम्पनीया कौन सी है?

0 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on September 22, 2023

4G मोबाइल टेक्नोलॉजी क्या है चलिए आज हम आपको बताते 4जी टेक्नोलॉजी के बारे में आपको बता दे की वर्तमान समय में मोबाइल टेक्नोलॉजी बहुत ही अधिक एडवांस हो चुकी है आज के समय में हर किसी के पास 4G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के आधारित पर स्मार्टफोन में मौजूद है जी का मतलब जनरेशन यानी सीढ़ी होता है उसे समय नेटवर्क टेक्नोलॉजी की पहली यानी सीढ़ी फर्स्ट जेनरेशनचल रहा हैं टेक्नोलॉजी वायरलेस कम्युनिकेशन पर आधारित है तू जहां पर किसी डाटा को सेंड और रिसीव करने के लिए वायर बदले सिग्नल्स का प्रयोग किया जाता है इस तरह 3G 4G 5G का मतलब तीसरा चौथा और पांचवा पीढ़ी होता है इसकी शुरुआत स्वेदें 2009 में हुई थी लेकिन भारत में 4gकी शुरुआत 2012 में हुई थी 4gमें हम बिना किसी रूकावट ऑनलाइन स्टिचिंग कर सकते हैं मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी के रूप में उभर गया हैLetsdiskuss

और पढ़े- टेक्नोलॉजी ने कैसे बदला कारोबार?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 23, 2023

अभी तक अपने 1G,2G,3G, नेटवर्क के बारे में सुना होगा आज हम आपको 4G मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप 4G मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं तो अच्छी बात है और जिन लोगों को इसके बारे में पता नहीं है तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।हम आपको बता दें कि 4G मोबाइल टेक्नोलॉजी की शुरुआत साल 2000 से की गई थी,यह तकनीक 3G से लगभग 10 गुना अधिक तेज है,इसका मतलब कि इसमें इंटरनेट की स्पीड 100mbps से 1 gbps तक होगी।यानी कि आप मोबाइल फोन की सहायता से वीडियो कॉल, टीवी,बफरिंग,मूवी, सॉफ्टवेयर गेम आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इस प्रकार आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद 4G मोबाइल नेटवर्क साबित हो रहा है क्योंकि हम घर पर रहकर किसी भी कोने में बैठकर आसानी से अपने प्रश्नों का हल भी पा सकते हैं।

Letsdiskuss

और पढ़े- भारत के मुकाबले चीन में टेक्नोलॉजी इतनी सस्ती क्यों है?

0 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 23, 2023

4G मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में ज्ञान देने वाला एक को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है 4G मोबाइल एक टेक्नोलॉजी है 4G टेक्नोलॉजी का उपयोग 2000 से प्रयोग किया जा रहा है 4G में हम बिना किसी रूकावट ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं 4G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा हो रहा है इससे हमारे ऑनलाइन मुश्किलें भी समाप्त होती जा रही हैं 4G से हम किसी को भी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी लेकिन भारत में 2012 में हुई थी इसकी वजह से हम हर एक डिजिटल को अच्छी तरह से समझ पाते हैं तथा दूसरे देशों की भी जानकारी प्राप्त कर पाते हैं इसमें हम लोग कोई भी मूवी वगैरा देख सकते हैं बढ़िया आसानी से 4G मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत ज्यादा जाना जाता हैArticle image

0 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 24, 2023

4G मोबाइल एक टेक्नोलॉजी है जो पूरे मध्य प्रदेश में इस्तेमाल किया जाता है 4G मोबाइल टेक्नोलॉजी की शुरुआत 2000 से की गई है 4G मोबाइल में टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाता है 4G एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है 4G मोबाइल से हम किसी को भी पर्याप्त मात्रा में उत्तर दे सकते हैं और किसी भी जगह 4G मोबाइल एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसे कोई भी हैंग नहीं कर सकता है 4G मोबाइल को स्मार्टफोन के नाम से भी जाना जाता है 4G में हम के बिना किसी रूकावट के ऑनलाइन स्टिचिंग कर सकते हैं मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी रूप में उभर गया है 4G मोबाइल की शुरुआत भारत में 2012 में हुई थी 4G का मतलब होता है मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का फोर्थ जनरेशन यात्री चौथी पीढ़ी होती है 4G मोबाइल से हम बिना किसी रूकावट के ऑनलाइन स्ट्रेसिंग कर सकते हैं जबकि 2G 3G के समय अनुमकीन के जैसे थाArticle image

0 Comments