हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार मंगलवार...

K

| Updated on January 27, 2023 | Astrology

हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार मंगलवार व शनिवार को केश कटवाना क्यों वर्जित क्या गया है?

2 Answers
1,213 views
S

@saurabhkumar9631 | Posted on June 8, 2021

हमारे बीच मै कुछ ऐसे लोग भी होते है की जो इन बातो को आँख बन्द कर के मानते है और कुछ इस बातो पर जादा ध्यान नही देते, हिंदू धर्म के अनुसार शनिवार और मंगलवार को इसलिए बाल नही कटवाते क्योंकि इस दिन को श्री हनुमान और शनिदेव का दिन माना जाता है इसलिए और वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार यह शनिवार और मंगलवार को ग्रहो को मनुष्य के स्वास्थ के लिए हानिकारक किरण लिकल्टी है जो जिनका सीधा प्रभाव मस्तिस्क पर पड़ता है इसलिए इस के लिए बचने kee लिए मस्तिष्क पर बालों का होना जरूरी हैArticle image


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 26, 2023

हमारे हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार शनिवार के दिन और मंगलवार के दिन बालों को काटना वर्जित क्यों है आज हम आपको यहां पर इसकी जानकारी देंगे।

ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन और शनिवार के दिन बाल कटवाने से धन की हानि होती है यदि आपका मंगल ग्रह कमजोर हो तो भूलकर भी मंगलवार के दिन बाल ना करवाएं नहीं तो मंगल ग्रह अशुभ फल देता है। साथ ही यदि आप शनिवार के दिन बाल कटवाते हैं तो शनि ग्रह की शक्ति में कमी आ जाती है तो मन में गलत विचार आने लगते हैं।Article image

0 Comments