क्या पुरुष चेहरे पर एलोवेरा लगा सकते हैं...

S

| Updated on July 6, 2022 | Health-beauty

क्या पुरुष चेहरे पर एलोवेरा लगा सकते हैं?

2 Answers
421 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 26, 2021

जी हाँ बिल्कुल महिलाओ के अलावा पुरुष भी चेहरे पर एलोवेरा लगा सकते हैं क्योंकि अक्सर महिलाये ही एलोवेरा का उपयोग बहुतायत से करती हैं। लेकिन बहुत से पुरुषो के चेहरे मे फोड़िया, फुंसी, दाग जैसी समस्याये देखने मिलती हैं ठीक करने के लिए बहुत सी अंग्रेजी दवाइयों का उपयोग करते है फिर भी ठीक ना होने पर वह एक बार एलोवेरा,नीबू, का पेस्ट बना कर 15दिन तक रोजाना सुबह शाम दिन मे 1-2 घंटे फेस लगा कर छोड़ दे और साफ पानी से धो दे कुछ दिनों तक लगातार लगाए और फिर देखे चेहरे मे दाग, फोड़िया, फुंसी सब कुछ चुटकीयों मे गायब हो जायेगे।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 5, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल करने से चेहरे में सुंदरता आ जाती है लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादातर महिलाएं करती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल पुरुष भी अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कर सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि पुरुषों के चेहरे में कई सारे दाग धब्बे, पिंपल देखने को मिलते हैं और इन्हें साफ करने के लिए पुरुष तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी उनके चेहरे के दाग धब्बे साफ नहीं होते हैं। इसके लिए वे अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल के साथ नींबू का रस मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाने से पुरुषों के चेहरे मे होने वाले दाग धब्बे बहुत जल्द ठीक हो जाते हैं।Article image

0 Comments