जी हाँ बिल्कुल महिलाओ के अलावा पुरुष भी चेहरे पर एलोवेरा लगा सकते हैं क्योंकि अक्सर महिलाये ही एलोवेरा का उपयोग बहुतायत से करती हैं। लेकिन बहुत से पुरुषो के चेहरे मे फोड़िया, फुंसी, दाग जैसी समस्याये देखने मिलती हैं ठीक करने के लिए बहुत सी अंग्रेजी दवाइयों का उपयोग करते है फिर भी ठीक ना होने पर वह एक बार एलोवेरा,नीबू, का पेस्ट बना कर 15दिन तक रोजाना सुबह शाम दिन मे 1-2 घंटे फेस लगा कर छोड़ दे और साफ पानी से धो दे कुछ दिनों तक लगातार लगाए और फिर देखे चेहरे मे दाग, फोड़िया, फुंसी सब कुछ चुटकीयों मे गायब हो जायेगे।

